हिंदू नामों से बनवाए कई आधार, कलावा और तिलक का लिया सहारा, बस एक गलती से यूं धरे गए बेंगलुरु ब्लास्ट के आरोपी

बेंगलुरु: कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को 10 दिनों के लिए NIA की कस्टडी में भेज दिया गया। इससे पहले NIA की विशेष अदालत में आरोपियों मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा को पेश किया गया। NIA ने शुक्रवार को मुसाविर हुसैन शाजिब और उसके साथी अब्दुल मथीन ताहा को कोलकाता से तब गिरफ्तार किया था जब वे बांग्लादेश भागने की फिराक में थे। आरोपियों को ट्रैक करने से लेकर उन्हें गिरफ्तार करने तक के सारे राज सामने आए हैं। खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपना मोबाइल कोलकाता की एक दुकान में बनने के लिए दिया था, यहीं से उनके पकड़े जाने की पटकथा लिखी गई। दूसरी बात यह भी सामने आई है कि आरोपियों को पकड़ने में परेशानी इसलिए आई क्योंकि वे अलग-अलग हिंदू नामों के साथ होटल बदल-बदलकर रह रहे थे। वह दो-तीन दिन में होटल या लॉज बदल देते थे। खुद को हिंदू दिखाने के लिए उन्होंने माथे पर तिलक लगाया और हाथों पर कलावा भी बांध रखा था। हिंदू नामों के आधार कार्ड भी बनवा रखे थे।

अब्दुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन शजीब-गिरफ्तारी से बचने के लिए फोन, सिम कार्ड और आईडी बदलते रहे। इस दौरान कोलकाता के चांदनी चौक बाजार में एक साधारण मोबाइल मरम्मत की दुकान पर कुकी का टुकड़ा छोड़ गए, जिससे उन्हें ट्रैक करने में आसानी हुई।

दुकान पर बनने के लिए दिया मोबाइल

उस महत्वपूर्ण सुराग ने मास्टरमाइंड ताहा और बम बनाने वाले शजीब का दीघा होटल में पता लगाने में मदद की। सूत्रों ने बाताया कि दोनों 12 मार्च को कोलकाता पहुंचे और एस्प्लेनेड के एक होटल में चेक इन किया। संदिग्धों में से एक अपना फोन ठीक कराने के लिए चांदनी में माइक्रोमैजिक इंफोटेक पहुंचा। तकनीकी समस्याओं के कारण वह अपना मोबाइल दुकान पर छोड़ आया। दुकान के मालिक ने फोन के आईएमईआई नंबर का उपयोग करके अनजाने में संदिग्धों के ठिकाने के बारे में पता किया।

सूत्रों ने बताया कि दुकान मालिक को संदिग्ध ने अपना नाम हिंदू बताया, लेकिन उसे कुछ संदेह हुआ। हालांकि उसने अपने मोबाइल का सिम संदिग्ध के मोबाइल पर डालकर मोबाइल का प्रोब्लम जानने की कोशिश की। इस दौरान एजेंसी अलर्ट हुई। दुकान के मालिक अब्दुल रब से संपर्क किया गया।

ऐसे धर दबोचे गए

दुकान के मालिक अब्दुल रब ने कहा कि जब वह व्यक्ति शाम को फोन के लिए दुकान पर लौटा तो उसने और समय मांगा। संदिग्ध अगले दिन फोन लेने के लिए लौटा, लेकिन फोन नहीं बन पाया था। हालांकि एनआईए पहुंची और आरोपियों को ट्रैक करके धर दबोचा।

डार्क नेट से बनाना सीखा बम

NIA के मुताबिक, मास्टरमाइंड ताहा शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली शहर का रहने वाला है। आरोपियों का संबंध इंटरनैशनल आतंकी संगठनों से है। दोनों बचपन के दोस्त हैं। हमले का मास्टरमाइंड ताहा है जो एक इंजिनियरिंग ग्रैजुएट है। इसने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) डिवेलप किया। यह भी पता चला है कि ताहा ने डार्क नेट पर बम बनाना सीखा था।

बदले थे कई नाम

NIA सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने ब्लास्ट के बाद छिपने के लिए कई बार अपने नाम बदले और बदले हुए नामों का इस्तेमाल कर ही पश्चिम बंगाल के कोलकाता और मेदिनीपुर में होटलों में रुके थे। वहां इन्होंने खुद को झारखंड और त्रिपुरा से बताया था। आरोपी अपने लिए संजय अग्रवाल, उदय दास, यशु पटेल और विग्नेश जैसे नामों का इस्तेमाल कर रहे थे।

नदी के किनारे किया था ब्लास्ट का ट्रायल

मास्टरमाइंड ने ही नवंबर 2022 में मंगलुरु कुकर बम विस्फोट और इस साल 1 मार्च को रामेश्वरम कैफे विस्फोट घटना की भी साजिश रची थी। ट्रायल ब्लास्ट भी शिवमोग्गा में तुंगभद्रा नदी के तट पर किया गया था। ताहा ने क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसों का लेन-देन किया था। ताहा और मुसाविर के परिवार अपने घरों में ताला लगाकर अज्ञात स्थानों पर चले गए हैं। ताहा के पिता एक पूर्व सैनिक हैं और उसकी गतिविधियों के विरोधी हैं।

NIA सूत्रों ने बताया कि वह गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों और उनके स्थानीय नेटवर्क के बीच पैसे के लेनदेन की भी जांच करेगी। पता लगाया जाएगा कि आखिर इन्हें फंडिंग किसने की थी। आरोपियों का इरादा ब्लास्ट के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने का था ताकि अधिक दहशत फैले। उधर, कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने इस गिरफ्तारी के लिए NIA और कर्नाटक पुलिस की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *