ग्वालियर के तिघरा डैम के सभी 7 गेट खोले गए

ग्वालियर वासियों के लिए बुधवार की सुबह अच्छी खबर लेकर आई है। शहर की लाइफ लाइन तिघरा बांध फुल हो गया है। दोपहर 1 बजे अलर्ट और सायरन बजाने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान की उपस्थिति में जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने तिघरा के सभी सात गेट खोले। तिघरा के गेट खुलने की सूचना पर बांध के आसपास काफी संख्या में लोग पहुंच गए हैं।

इससे पहले सितंबर 2022 में तिघरा के गेट खोले गए थे। तब तीन गेट खोले गए थे। तिघरा बांध पर सात गेट हैं और सभी खोल दिए गए हैं। तिघरा का जलस्तर अभी 739 फीट से ज्यादा है जबकि कुल क्षमता 740 फीट है।

ग्वालियर-चंबल अंचल में मेहरबान मानसून

इस बार जून, जुलाई व अगस्त में मानसून सिस्टम लगातार सक्रिय होने से 800 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार 34 साल के दौरान ऐसा 13वीं बार हुआ है।

इस बार मेघ मेहरबान होने से 800 मिमी से ज्यादा बादल बरसे हैं। इस पहले वर्ष 2019 में 901 मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद 724 मिमी तक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को ग्वालियर में मध्यम और 12 व 13 सितंबर को पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश की संभावना है। कलेक्टर रूचिका चौहान की निगरानी में खोले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *