ग्वालियर से दिल्ली रवाना होने से पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘मेरे निवेदन पर सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा 28 अगस्त को ग्वालियर में इंवेस्टर समिट की जा रही है। इसके लिए उनका शुक्रिया। यह समिट ग्वालियर के लिए जरूरी हैं। हमारी नींव बन चुकी है।’
उन्होंने कहा, ‘अब जरूरत है तो बस निवेशकों को ग्वालियर में बुलाने की, जिससे ग्वालियर में व्यापार प्रगति करे, यहां के लोगों का विकास हो। निवेशक आएंगे तो कंपनियां आएंगी और रोजगार आएगा। मेरे निवेदन पर विचार कर सीएम डॉ. यादव ने ग्वालियर में समिट करने का निर्णय लिया है, इसके लिए उनको मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’
ग्वालियर में दो दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया रविवार दोपहर फ्लाइट के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वैसे तो उनके रविवार को कई जगह जाने का कार्यक्रम था, लेकिन दिल्ली में किसी अर्जेंट बैठक के लिए उनको जाना पड़ा। रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महल में ही कार्यकर्ताओं व उनसे मिलने के लिए आने वालों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट रवाना होने से पहले मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैंने ग्वालियर संभाग में निर्माणाधीन सभी योजनाओं की समीक्षा की है। सभी महत्वपूर्ण योजनाएं समयसीमा और गुणवत्ता के आधार पर पूरी हों, यही हमारा प्रयास है। मैंने अधिकारियों को साफ कहा है कि निर्माण कार्य के दौरान सीमा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।’
चार साल में दिख रहा है बदलता ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले 4 सालों से हमारा ग्वालियर बदलता ग्वालियर है। ग्वालियर की नई रूपरेखा हमने तय भी कर दी है। अब नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है और आने वाले दिनों में ग्वालियर को आकर्षण का केंद्र हम बनाएंगे।
सिक्स लेन हाईस्पीड ग्रीन कॉरिडोर की मिल चुकी है सौगात
केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों से ही एक दिन पहले ग्वालियर-आगरा के बीच सिक्स लेन हाई स्पीड ग्रीन कॉरिडोर की सौगात ग्वालियर को मिली है। जिसके बाद ग्वालियर से आगरा का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। 121 किलोमीटर का सफर सिर्फ 88 किलोमीटर रह जाएगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दिन पहले कहा था कि इस सिक्स लेन हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण 4,613 करोड़ रुपए में होगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने 6 लेन कॉरिडोर के बारे में जानकारी देते हुए कि यह कॉरिडोर 88 किलोमीटर लंबा होगा। इस 6 लेन कॉरिडोर में 8 ब्रिज बनाए जाएंगे। साथ ही 6 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि इस परियोजना को हम करीब 2.5 साल में पूर्ण करें। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है।