राम मंदिर में विराजे रामलला के सिर पर सोने का मुकुट है बेहद खास, जानें किसने बनाया, कहां से आया

अयोध्या राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार (22 जनवरी) चल रहा है. साथ ही रामलला की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में रामलला सोने का धनुष और सोने-चांदी एवं हीरों से जडित आभूषणों में नजर आ रहे हैं. सिर पर हीरे और रत्नजड़ित मुकुट दिख रहा है. वाल्मिकी की रामायण में भगवान राम के मुकुट का वर्णन किया गया है. रामायण में उल्लेखित मुकुट में लताएं और अन्य चित्रण क्रमबद्ध हैं.

तस्वीरों में रामलला पीले कपड़ों में दिख रहे हैं. गले में बड़े-बड़े हार और कमर कमर बंध दिख रहा है, जिनमें हीरे जड़े हैं और लाल एवं हरे रंग के रत्न लगे हैं. रामलला की ये तस्वीरें मनमोहने वाली हैं और रामलला इन तस्वीरों में बेहद सुंदर दिख रहे हैं. रामलला के सिर पर सोने का मुकुट है.

कैसा है रामलला का मुकुट या किरीट
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि रामलला का मुकुट या किरीट उत्तर भारतीय परंपरा में स्वर्ण निर्मित है, जिसमें माणिक्य, पन्ना और हीरों से अलंकरण किया गया है. मुकुट के ठीक मध्य में भगवान सूर्य अंकित हैं. मुकुट के दाईं ओर मोतियों की लड़ियां पिरोई गई हैं. 

मुकुट में सोने के साथ हरे रंग के रत्न दिख रहे हैं. मुकुट में सबसे ऊपर पान के पत्ते के आकार की तीन आकृतियां बनी हैं, जिनमें लाल और हरे रंग के रत्न जड़े हैं. इन तीन आकृतियों के बाद मुकुट के बीचों-बीच बड़ा-सा हरे रंग का रत्न लगा है. कानों के लिए भी सोने के बड़े-बड़े कुण्डल बनाए गए हैं.

किसने बनाया है मुकुट
ट्रस्ट ने यह भी बताया कि रामलला के आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण श्रीमद्वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरितमानस और आलवन्दार स्त्रोत के अध्य्यन और उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप शोध और अध्ययन करके बनाया गया है. ट्रस्ट की ओर से यह तो जानकारी नहीं दी गई है कि मुकुट किसने बनाया है, लेकिन यह बताया गया है कि सभी आभूषणों का निर्माण यतींद्र मिश्र की परिकल्पना और निर्देशन में अंकुर आनंद के लखनऊ में संस्थान हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स में किया गया है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *