प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए चिराग पासवान, कथावाचक जया किशोरी के साथ शेयर किया वीडियो

अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ अपना अनुभव शेयर किया और कहा कि यह बहुत ही भावुक करने वाला पल था. बिहार के जमुई से सांसद ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि इस अवसर पर अय़ोध्या आने का मौका मिला. 

चिराग पासवान ने कहा, ”य़ह भावुक क्षण था.खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला. भगवान राम आ गए, अब राम राज्य की भी शुरुआत होगी.” प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चिराग ने कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक वीडियो में वह कथावाचक जया किशोरी के साथ घंटी बजाते हुए दिख रहे हैं.

गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं- चिराग
चिराग ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”पावन रामनगरी अयोध्या धाम में श्री रामलला सरकार की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अपने पूर्वजों के पांच सौ वर्षों की तपस्या के परिणामस्वरूप इस ऐतिहासिक संस्कृति उत्सव का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य की विषय है. आज अयोध्या धाम आकर अभिभूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.”

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियां पहुंचीं
सोमवार यानी कि आज बेहद भव्य तरीके से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस कार्यक्रम में कई संतों-साधुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई तो राजनीति से लेकर खेल, फिल्म और संगीत जगत की हस्तियां शामिल हुईं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम और शंकर महादेवन जैसे गायकों ने राम भजन पर प्रस्तुति दी. खेल जगत से साइना नेहवाल, सचिन तेंदुलकर तो फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ भी अयोध्या पहुंचीं. 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *