चंडीगढ़. पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर बीते 11 महीने से डटे किसानों ने दिल्ली मार्च शुरू किया है. हालांकि, किसानों को पुलिस ने रोक दिया है. 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए अंबाला के शंभू बॉर्डर से रवाना हुआ था. लेकिन दोपहर डेढ़ बजे के करीब पुलिस ने इन्हें रोक दिया है. इस दल के पास दिल्ली जाने की परमिशन नहीं है. बॉर्डर के आसपास पुलिस ने बैरिकैडिंग भी की है और सीमाओं को सील किया गया है. अंबाला में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल, अब तक हालात शांत हैं. किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.
उधर, किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद सिरसा के डबवाली स्थित खुयां टोल प्लाजा पर पुलिस का जबरदस्त पहरा है और यहां पर भारी पुलिस फ़ोर्स लगाई गई है. सिरसा शहर एंट्री से पहले भी पुलिस ने डबवाली-सिरसा रोड़ पर पुलिस लगाई गई है. पंजाब के किसान वाया डबवाली सिरसा होते हुए दिल्ली कूच कर सकते हैं.
किसान नेता सरवन सिंह पंडेर ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि डीसी अंबाला अफवाह फैला रहे हैं कि हजारों लोग इकट्ठा होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा. साथ ही डीसी कह रहे हैं कि किसानों के पास हथियार होंगे, यह झूठ है. छोटे-छोटे समूहों में किसान इकट्ठा होंगे और किसानों के जमावड़े में कोई ट्रॉली या ट्रैक्टर शामिल नहीं होगा. हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं. केवल जो नाम बताए गए हैं, वही दिल्ली जाएंगे. उधऱ, हरियाणा पुलिस के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गी हैं
शंभू बॉर्डर पर किसान घायल हुआ
किसान आंदोलन के चलते अंबाला में शंभू बॉर्डर पर एक किसान घायल हुआ है. यहां पर पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. अहम बात है किसान गिला रुमाल और बोरियां लेकर यहां पर पहुंचे हैं. हालांकि, अब आंसू गैस के छोड़ने से किसान थोड़ा पीछे हटे हैं. लेकिन इससे पहले, किसानों ने कुछ लेयर की बैरिकैडिंग को हटाया है. घग्गर पुल से आगे किसान नहीं बढ़ पाए हैं.
शंभू ब़ॉर्डर पर किसानों ने कुछ लेयर की बैरिकैडिंग को तोड़ दिया
हरियाणा के अंबाला से पहले शंभू ब़ॉर्डर पर किसानों ने कुछ लेयर की बैरिकैडिंग को तोड़ दिया गया है. किसानों ने हाईवे पर लगाई गई बैरिकैडिंग को किसानों उखाड़ दिया है. वहीं, पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. 101 किसानों का जत्था अंबाला की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन वह आगे नहीं जा पाया है.
9 किसानों का जत्था अंबाला पहुंचा, पुलिस ने वापस भेजा
किसान आंदोलन: 9 किसानों का जत्था पंजाब के शम्भू पहुँचने की बजाय अंबाला पहुंच गया था. यहां पर शम्भू बॉर्डर आगे जाने से पुलिस ने उन्हें रोका और वापिस भेजा. किसानों माँ कहना हैं कि वे ट्रैन मे बैठकर शम्भू (पंजाब) जा रहे थे, लेकिन गलती से यहाँ आ गए और अब वे वापिस शम्भू लौट रहे हैं.
शंभू बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद
किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार के आदेश पर अंबाला में आज सभी मोबाइल कंपनियों को दोपहर 12 बजे से शंभू बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं. बीएसएनएल अंबाला सर्कल के डिप्टी जीएम संजीव जैन ने बताया कि डंडेहरी, लोहगढ, मानकपुर, डडीयाना बड़ी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवीनगर, सुल्तानपुर, सड्डोपुर और काकडू गाँवों में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी.
शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोका, बैरिकेडिंग पर बने शेड पर चढ़ा 1 किसान, पुलिस ने स्प्रे किया
हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर के पास किसानों के जत्थे को रोका गया है. वहीं, एक यहां पर किसान बैरिकेडिंग पर बने शेड पर चढ़ गया था. हालांकि, पुलिस ने उसे नीचे उतारा है और चेतावनी दी है. इससे पहले भी कुछ किसान लोहे के जंगले पर चढ़े तो उन पर स्प्रे किया गया. हालांकि, थोड़ी तनावपूर्ण स्थिति हुई है. लेकिन हालात काबू में हैं.