अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने फैसलों को लेकर चर्चा में हैं। शपथ लेने से पहले ही उन्होंने कई ऐसी घोषणा की है जिससे कई देशों में हलचल मची हुई है। कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों पर भारी टैरिफ लगाने की बात करने के बाद ट्रंप ने भारत पर भी निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा है कि भारत जैसे देश अमेरिकी उत्पादों पर भारी मात्रा में टैक्स लगाते हैं। सोमवार को मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ट्रंप ने कहा है कि ट्रेड पॉलिसी में संतुलन बहुत जरूरी है।
इस दौरान ट्रंप ने भारत के साथ-साथ चीन और ब्राजील जैसे देशों को भी लपेटे में लिया। ट्रंप ने कहा, “अगर वे हम पर टैक्स लगाते हैं तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे।” ट्रंप ने भारत की ट्रेड पॉलिसी की तरफ इशारा करते हुए कहा, “भारत कुछ उत्पादों पर 100 या 200 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। हम इसके मुकाबले में कोई टैक्स नहीं लगा रहे हैं। अब यह बदलने वाला है।” ट्रंप ने चीन और ब्राजील के साथ भी इसी तरह की चुनौतियों पर जोर डाला।
इससे पहले भी ट्रंप ने कई बार भारत की ट्रेड पॉलिसी की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि भारत के लिए टैक्स के मामले में ‘जैसे को तैसा’ की नीति अपनाएंगे और अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैक्स लगाने वाले देशों पर भी इसी तरह से जवाब देंगे। डेट्रॉइट में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा था, “चीन हमारे सामानों पर 200 प्रतिशत तक टैरिफ लगाता है और भारत कुछ मामलों में इससे भी अधिक शुल्क लगाता है। यह किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जाएगा।”