ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर और भोपाल में बिल्डर राजवीर सिंह सिकरवार के 2 ठिकानों पर आयकर विभाग जांच कर रहा है। बुधवार की सुबह 7 बजे टीम ने छापा मार कार्यवाही शुरू की है। आयकर टीम राजवीर सिंह सिकरवार के उपनगर ग्वालियर के कोटा वाला मोहल्ला स्थित निवास और सिरोल स्थित सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित टाउनशिप के डुपलेक्स पहुंची।
रामवीर के यहां ईडी ने मारा छाप भी पड़ चुका है
आपको बता दें कि बुधवार को इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने ग्वालियर, भोपाल और इन्दौर में एक साथ 52 ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। इनमे से 49 ठिकाने भोपाल में है। भोपाल में रियलएस्टेट कारोबारी क्वालिटी ग्रुप, ईशान ग्रुप और राजेश शर्मा के त्रिशूल कंस्ट्रक्शन ग्रुप पर छापेमारी हुई है। ग्वालियर में रामवीर सिंह के यहां छापा पड़ा है। रामवीर के यहां कुछ महिने पहले ईडी ने भी छापा मारा था। रामवीर प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उनके पास से 5 एड़ जमीन खरीदने के कागजात भी मिले हैं।