हर रास्ता अनजान यहां…सुन भावुक हुआ सिंधिया परिवार:ग्वालियर में हुई भजन संध्या; सीएम बोले- चंबल का बेल्ट कर रहा है विकास

ग्वालियर में सोमवार को माधवराव सिंधिया की 80वीं जन्म जयंती पर अम्मा साहब की छत्री पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और बेटे महान आर्यमन सिंधिया के साथ मौजूद रहें।

दिल्ली से आईं भजन गायिका चित्रा रॉय ने जब भजन ‘हर रस्ता अनजान यहां, हर प्राणी मेहमान यहां’ गाया तो सिंधिया परिवार भावुक हो गया। परिवार के सदस्य इस दौरान बार-बार आंख पोंछते नजर आए।
इसके बाद ‘पायोजी मैंने राम रतन धन पायो’ भजन पर गायिका चित्रा ने पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। मंच पर सभी धर्म के गुरुओं को स्थान देकर उनका सम्मान किया गया। इससे पहले सुबह सिंधिया परिवार सहित शहर के लोगों ने छत्री प्रांगण पहुंचकर माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की थी।

भजन संध्या में पहुंचे सीएम मोहन यादव छत्री प्रांगण में रखी गई भजन संध्या में शाम 7.20 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह, इमरती देवी सहित अन्य नेता शामिल हुए।

सीएम बोले-माधव राव ने हमेशा विकास किया भजन संध्या में शामिल हुए सीएम ने कहा-आज कैलासवासी माधवराव जी सिंधिया की जयंती पर मैं पुष्पांजलि अर्पित करने आया हूं। आज हमने शिवपुरी के नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाया है। एक मादा टाइगर को रिलीज किया है। मुझे प्रसन्नता है कि चंबल का बेल्ट विकास कर रहा है। हम सब जानते हैं कि माधवराव जी के समय से विकास कर रहा है। माधव जी के समय के नेशनल पार्क को आगे बढ़ाया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *