पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 26/11 जैसा आतंकी हमला हुआ है। जिस तरह से साल 2008 में मुंबई में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने आत्मघाती हमलावरों की मदद से मुंबई के ताज होटल सहित कई ठिकानों पर हमला किया था, ठीक वैसे ही पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान बीएलए ने पाकिस्तान के 6 जवानों की हत्या कर दी है। इतना ही नहीं इस ट्रेन को हाईजैकर्स एक टनल में ले गए हैं जहां उन्होंने ट्रेन में सवार यात्रियों को तो छोड़ दिया है लेकिन पाकिस्तान ऑर्मी के जवानों को बंधक बना लिया है।
अब पाकिस्तानी ऑर्मी इस ट्रेन को छुड़ाने के लिए जहां एयरस्ट्राइक करने पर विचार कर रही है तो वहीं हाईजैकर्स ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर एयरस्ट्राइक किया तो पूरी ट्रेन को ही उड़ा देंगे। इसके पहले आज सुबह 9 बजे पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन बलूचिस्तान में बलूचिस्तानी ऑर्मी ने हाईजैक कर ली थी। इस दौरान इस ट्रेन में लगभग 400 यात्री सवार थे। पहले तो ट्रेन हाईजैकर्स ने यात्रियों सहित ट्रेन को हाईजैक किया था लेकिन बाद में यात्रियों को छोड़ दिया और पाक ऑर्मी के जवानों को बंधक बना लिया है।
पाक ऑर्मी के 6 जवानों की बलूच ऑर्मी ने कर दी हत्या
ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तानी ऑर्मी के जवानों ने बलूचिस्तानी हाईजैकर्स को काबू में करने के लिए गोलीबारी की लेकिन इस एनकाउंटर में 6 पाकिस्तानी ऑर्मी अफसर मारे गए। खबर लिखे जाने तक यात्री ट्रेन से निकल कर जा चुके थे और हाईजैकर्स ट्रेन को एक टनल में ले गए हैं। पाक ऑर्मी के जवानों को ट्रेन में ही बंधक बना रखा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान ऑर्मी को पाक ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। बलूचिस्तान पाकिस्तान का ही एक हिस्सा है लेकिन वहां के लोग पाकिस्तानी शासन से नाराज हैं और खुद को अलग करने की मांग कर रहे हैं।
ट्रेन को बंधक बनाने के बाद पाकिस्तान को BLA ने दी धमकी
ट्रेन हाईजैक के बाद बलूचिस्तान के माच इलाके में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पेशावर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की। इसके बाद BLA ने पूरी ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों को बंधक बना लिया। बीएलए ने पाकिस्तान सरकार से ट्रेन के यात्रियों का कत्लेआम करने की धमकी भी दी थी। बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई सैन्य कार्रवाई करने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा।
2008 में हुआ था 26/11 आतंकी हमला
इसके पहले साल 2008 में मुंबई में पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ कर ताज होटल सहित कई इलाकों में घुसकर गोलीबारी की थी। 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में कुल 175 लोग मारे गए थे जिसमें से 29 विदेशी नागरिक थे। वहीं 300 से भी ज्यादा लोग इन हमलों में घायल हुए थे। पाकिस्तान के एक इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई में चार दिन तक तांडव मचा रखा था। पूरी दुनिया में इन हमलों की निंदा की गई। इसमें अजमल कसाब नाम के आतंकी को जिंदा पकड़ा गया और बाद में उसे फांसी की सजा दी गई थी। मुंबई में 26 नवबंर से लेकर 29 नवंबर तक आतंकियों ने मौत का तांडव किया था।
2469000 6 total views , 45 1 views today