ग्वालियर: थाटीपुर स्थित सिद्धेश्वर नगर में तीन गुंडों ने शराब के लिए रुपए न देने पर युवक व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा। रुपए न देने पर पहले तो पीटा फिर गोली मार दी। पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया है।
पैसे नहीं देने पर मारपीट
जानकारी के अनुसार सिद्धेश्वर नगर का रहने वाला कालू कुशवाह अपने भाई निखिल के साथ बाजार जा रहा था। उसे रास्ते में राजा शखवार, अजय शखवार और सोनू प्रजापति ने रोक लिया। तीनों शराब के नशे में थे। इन लोगों ने रुपए मांगे। जब रुपए नहीं दिए तो कालू और निखिल के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पिटाई के बाद मारी गोली
जब शोर मचाने पर इनके स्वजन आए तो उन लोगों पर भी गुंडों ने हमला कर दिया। निखिल को कमरे में बंधक बनाकर पीटा, गोली भी मारी। इसके बाद बदमाश भाग गए। निखिल के स्वजन उसे अस्पताल ले गए। रात में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की और आरोपितों की तलाश में दबिश दी। पुलिस ने तीनों को कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया।
गाड़ी रखने के विवाद पर भिड़े दो परिवार, जमकर चले लात-घूंसे
गाड़ी रखने के विवाद पर सिटी सेंटर स्थित गोविंदपुरी इलाके में दो परिवार आपस में भिड़ गए। दोनों परिवारों में जमकर लात-घूंसे चले।