ग्वालियर. जल संसाधन विभाग ने अपर ककेटो बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में अतिवर्षा की चेतावनी देखते हुए रविवार ककी शाम 4 बजे 4 गेट खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया। यह पानी ककेटो पेहसारी बांध के माध्यम से तिघरा तक आने के साथ ही हरसी बांध के वेस्ट वियर में जाना शुरू हो जायेगा। इस मानसून सीजन में 6वीं बार अपर ककैटो बांध के गेट खोले गये है। उधर अपर ककैटो, ककैटो और पेहसारी डेम से लगातार पानी की शिफ्ंिटग के चलते तिघरा बांध का जलस्तर 738.20 फीट तक पहुंच गया है।
पार्वती नदी पर बने अपर ककैटो बांध में लगातार पानी आने की वजह से तिघरा बांध तक पानी की शिफ्ंिटग चल रही है। रविवार की 9 बजे तक तिघरा का जलस्तर 738.20 फीट तक पहुंच गया था। अब बांध में कुल 4099.6 एमसीएफटी पानी आ चुका और बांध 91.44 प्रतिशत भरा हुआ है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक बांध की कुल जल संग्रहण क्षमता 740 फीट है। लेकिन इसे फिलहाल 739 फीट तक भरा गया है । इसके बाद अपर स्ट्रीम में मौजद बांधों से हो रही पानी शिफ्टिंग को बंद कर दिया जायेगा। इस दौरान तिघरा के कैचमेंट एरिया में वर्षा होने पर जब बांध का जलस्तर 739 फीट से ज्यादा होगा। तब गेट खोलने की तैयारी की जायेगी।