तिघरा का बढ़ा जलस्तर 725.55 फीट पर पहुंचा

ग्वलियर। तिघरा जलाशय का जल स्तर बढ़कर 725.55 फीट पर जा पहुंचा है। इस बार मानसून वर्षा अच्छी होने से तिघरा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और शहरवासियों को अब पानी की किल्लत का समना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि 14 नवंबर तक का पानी तिघरा जलाशय में पहुंच चुका है, जो एक दिन छोड़कर शहरवासियों की प्यास को बुझा सकेगा। जून और जुलाई को मिलाकर अबतक 438.5 एमएम वर्षा हो चुकी है। जिसके चलते तिघरा जलाशय का जल स्तर में इजाफा हुआ और ककैटो पेहसारी से पानी लिफ्ट कराने का टेंडर रद्द कर दिया गया।

जल स्तर 725.55 फीट

तिघरा मे पानी की कुल उपलब्धता 1612.404 एमसीएफटी तिघरा जलाशय की जल संग्रहण क्षमता 32.55 फीसद तिघरा में अनुपयोगी पानी कुल मात्रा 438 एमसीएफटी तिघरा में उपयोगी पानी की कुल मात्रा 1612.404-438 = 1174.404 एमसीएफटी है। महानगर ग्वालियर को एक दिन छोड़कर एक दिन उपलब्ध कराए जा रहे पानी की मात्रा = 10.5 एमसीएफटी तिघरा में पानी की उपलब्धता 799.24, हर दिन 10.5 एमसीएफटी की सप्लाई शहर को दी जाए तो 112 दिवस का पानी दिया जा सकेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *