मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली के बकाया बिलों की वसूली से परेशान होकर बिजली कंपनी ने अजीबोगरीब फैसला लिया है. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बड़े बकायादारों के नाम और उन पर बकाया राशि का उल्लेख करते सूची तैयार की है, जिसे वह इलाके में सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाकर प्रदर्शित करेगी. कंपनी ने शहर में बोर्ड लगाना शुरू भी कर दिए हैं. बिजली कंपनी को लगता है कि इससे लोकलाज के चलते लोग अपना बकाया बिजली का बिल भरेंगे और लोगों को भी पता चलेगा कि इलाके के रसूखदार बिजली का कितना बिल दबाए बैठे हैं.
बिजली कंपनी ने इसकी शुरुआत ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बटालियन जोन से की है. कंपनी ने बेटी बचाओ चौराहे पर बड़े बकायादारों की सूची टांगी है. इस सूची में बीस उपभोक्ताओं के नाम हैं. ये सभी उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर बिजली कंपनी का 2 से 4 लाख रुपये तक के बिजली बिल बकाया हैं.
हर जोन से 20 बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जनरल मैनेजर नितिन मांगलिक ने बताया कि कंपनी ने निर्णय लिया है कि शहर और ग्रामीण दोनों जोन में जो बड़े बकायादार हैं. उन सबके नाम सार्वजनिक किए जाएं. अभी तक इनके नामों को उजागर नहीं किया जाता था, लेकिन अब कंपनी ने अपनी पॉलिसी बदली है. अब हम अपने सभी 22 जोन के बीस-बीस बड़े बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर रहे हैं. यह होर्डिंग हमारे जोन दफ्तरों के अलावा चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर भी लगाएंगे.
530 करोड़ रुपये का बिल बकाया, आगे भी सार्वजनिक होंगे नाम
बिजली कंपनी के जनरल मैनेजर का दावा है कि सिटी सर्किल में ही कुल 530 करोड़ रुपये की राशि बकाया है, जो बार-बार कहने और प्रयासों के बावजूद भुगतान नहीं कर रहे हैं. बकायादारों के नाम तो हजारो में हैं, लेकिन अभी हम सिर्फ हर एक जोन से बीस बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक कर रहे हैं. यह सिलसिला आगे बढ़ेगा.