प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में शनिवार शाम सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया परिवार से मेरा दो तरह से संबंध है।
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। पीएम मोदी का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया। सिंधिया स्कूल के बच्चों ने मोदी द्वारा लिखे गए गरबा गीत ‘माड़ी’ की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस मौके पर पीएम ने स्कूल के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया।
पीएम बोले- अब मैं वॉट्सएप पर भी हूं
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी कोशिश यह है कि यंग जनरेशन के लिए देश में एक बहुत ही पॉजिटिव माहौल क्रिएट हो। एक ऐसा माहौल, जिसमें उनके पास अपॉर्च्युनिटीज की कोई कमी न हो। ड्रीम बिग, अचीव बिग। आपका सपना ही मेरा संकल्प है, आप अपने थॉट्स और आइडियाज नमो एप पर भी शेयर कर सकते हैं। अब मैं वॉट्सएप पर भी हूं, आप चाहें तो अपने सीक्रेट्स भी शेयर कर सकते हैं, मैं वादा करता हूं में किसी के साथ शेयर नहीं करूंगा। ध्यान रखें सिंधिया स्कूल सिर्फ संस्थान नहीं बल्कि एक विरासत है।
आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं : पीएम
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। आज भारत ग्लोबल फिनटेक एडॉप्शन रेट में नंबर 1 पर है। आज ही गगनयान के क्रू एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया। आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि भारत गरीबी भी दूर करेगा और विकसित भी बनेगा। आज का भारत जो भी कर रहा है वह मेगा स्केल पर कर रहा है। आपके सपने और संकल्प दोनों बड़े होने चाहिए। आपका सपना ही मेरा संकल्प है।
मेक इन इंडिया के संकल्प को बढ़ाना है : मोदी
पीएम मोदी ने कहा- पहले सैटेलाइट सिर्फ सरकार बनाती थी या विदेश से मंगवाती थी, हमने स्पेस सेक्टर को आप जैसे युवाओं के लिए खोल दिया है। हमने डिफेंस सेक्टर को आप जैसे युवाओं के लिए खोल दिया है। आपको मेक इन इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाना है… हमेशा आउट ‘ऑफ द बॉक्स’ सोचिए…”
पूरे विश्व में भारत की धाक जमी है : पीएम
पीएम मोदी ने कहा, अभी कुछ सप्ताह पहले ही लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के रिजर्वेशन का क़ानून बनाया गया है। यह काम भी दशकों से पेंडिंग थे। यदि हमारी सरकार कुछ बड़े फैसले नहीं लेती, तो उसका बोझ अगली पीढ़ियों को उठाना पड़ता। मैंने आपकी जनरेशन का बोझ हल्का किया। मेरी कोशिश है कि देश में पॉजिटिव माहौल क्रिएट हो। ऐसा माहौल, जिसमें आपकी जनरेशन के पास अवसरों की कमी ना हो। भारत का युवा बड़े सपने देखे, उसे प्राप्त भी करें। आज भारत सफलता की जिस ऊंचाई पर है वह अभूतपूर्व है। पूरे विश्व में भारत की धाक जमी हुई है। 23 अगस्त को भारत चंद्रमा पर वहां पहुंचा, जहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच पाया था।
पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले- 40 साल से डिमांड हो रही थी कि पूर्व फौजियों को वन रैंक वन पेंशन दी जाए, GST को लागू करना है, यह काम हमारी सरकार ने किया। दशकों से मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने की डिमांड कर रही थीं, यह कानून भी हमारी सरकार के दौरान बना दिया।
…मेरे सामने दो रास्ते थे : पीएम
पीएम मोदी ने कहा, साल 2014 में जब देश ने मुझे प्रधानसेवक का दायित्व दिया तब मेरे पास 2 रास्ते थे- या तो सिर्फ तात्कालिक लाभ के लिए काम करें या दीर्घकालिक अप्रोच को अपनाएं। आज हमारी सरकार को 10 साल हो रहे हैं और इस दौरान देश ने दीर्घकालिक प्लानिंग के साथ जो फैसले किए वह अभूतपूर्व है।
मैंने गायकवाड़ परिवार के स्कूल से ली मुफ्त शिक्षा
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा गांव गायकवाड़ स्टेट का गांव था। वहां गायकवाड़ परिवार ने प्राथमिक स्कूल बनवाई थी। वहां मैंने मुफ्त में प्राथमिक शिक्षा ली। जो भी तात्कालिक स्वार्थ के लिए काम करता है, उससे समाज का नुकसान होता है।
सिंधिया परिवार से मेरा दो तरह से संबंध है : पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि सिंधिया परिवार से मेरा दो तरह से संबंध है। पहला- काशी को डेवलप करने में सिंधिया परिवार की बड़ी भूमिका रही है। यहां कई घाट बनवाए। आज काशी का विकास हो रहा है, उसे देखकर महाराज माधवराजी की आत्मा प्रसन्न होगी। दूसरा- ज्योतिरादित्य गुजरात के दामाद हैं। इस नाते भी ग्वालियर से मेरी रिश्तेदारी है।
लॉन्ग टर्म सोचने के साथ काम करना चाहिए : पीएम
पीएम मोदी बोले- माधवराव जी के व्यक्तित्व से हम सभी के लिए दूर दृष्टि सीखने योग्य है, एजुकेशन, करियर, जीवन हो या फिर पॉलिटिक्स शॉर्टकट भले ही आपको कुछ तात्कालिक लाभ पहुंचा दे, लेकिन आपको लॉन्ग टर्म सोचने के साथ ही काम करना चाहिए। जो भी व्यक्ति समाज में या सियासत में तात्कालिक लाभ के लिए काम करता है उससे राष्ट्र का नुकसान ही होता है।
ग्वालियर से मेरी रिश्तेदारी है : पीएम
मोदी पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सिंधिया स्कूल के 125 वर्ष होने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आज आज़ाद हिंद सरकार का स्थापना दिवस भी है, मैं आप सभी को इसकी भी बधाई देता हूं। यह धरती, नारी शक्ति और वीरांगनाओं की तपोभूमि है। महारानी गंगाबाई ने इसी धरा पर अपने गहने बेचकर स्वराज युद्ध की सेना तैयार कराई।इसलिए ग्वालियर आना अपने आप में बहुत सुखद होता है।
डाक टिकट का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस पर जारी स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने स्कूल के छात्रों को किया सम्मानित
12वीं के छात्र गौरव मेहरा, जयस निठरवार को गवर्नर मेडल दिया।
12वीं के छात्र मयंक चौधरी को महाराजा जीवजीराव सिंधिया मेडल दिया गया। मयंक एनडीए में प्रशिक्षु है। उनके माता-पिता ने मेडल लिया।
मोदी ने दो छात्रों को जनरल एफिशिएंसी शील्ड प्रदान की।
सिंधिया स्कूल के पूर्व छात्र रंजन टंडन को माधव अवॉर्ड दिया गया।
पूर्व छात्र रंजन टंडन ने रघुवीर कोचर को भी माधव फ्लैग दिया। देखें वीडियो…
पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू की : सीएम
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी आज ग्वालियर की धरा पर पधारे हैं। गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में मोदी जी स्वागत करता हूं। भारत में कई वर्षों से चर्चा होती रही शिक्षा पद्धति को बदलने की, अनेकों कमीशन बने, पता नहीं कितने अलग-अलग आयोग बने, लेकिन शिक्षा नीति वहीं की वहीं रही। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लागू हुई। मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल को बनाकर भारतीय संस्कारों से जोड़कर रख रहे हैं। उसे आधुनिक बना रहे हैं।
भारत ने तिरंगा चांद पर भी लहरा दिया : सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्कूल के बच्चों की तरफ से पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज जो हमारे मन में भाव है, उसका बखान करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है, लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री जी आपकी उपस्थिति से आज सिंधिया स्कूल का हर सदस्य खुशी और गर्व से परिपूर्ण है। सिंधिया ने कहा कि शिक्षा केवल एक इंसान नहीं बल्कि एक देश के भाग्य को बदलने का यंत्र है, उसी सोच और विचारधारा के साथ हमारे संस्थापक माधवराव प्रथम ने सिंधिया स्कूल की आधारशिला रखी थी। ग्वालियर में आधुनिकता का दीप जलाया था, इसलिए उन्हें नवीन ग्वालियर के निर्माता के रूप में पूरे क्षेत्र में जाना जाता है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि 18वीं सदी के बाद दोबारा विश्व में भारत परचम लहराने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने तिरंगा सिर्फ विश्वस्तर पर नहीं बल्कि चांद पर भी लहरा दिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की G20 अध्यक्षता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित कर दिया है कि जब भारत बढ़ता है। भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत में उभरेगा। सिंधिया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनसे हमें बहुत कुछ सीखना बाकी है।
गरबा गीत ‘माड़ी’ पर सांस्कृतिक प्रस्तुति
समारोह के मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने मोदी द्वारा लिखे गए गरबा गीत ‘माड़ी’ पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान पीएम मोदी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए नजर आए।
2023 में अब तक 9 बार मप्र आ चुकें हैं पीएम
1 जुलाई 2023, शहडोल- सिकल सेल अनीमिया मिशन की शुरुआत की। ट्राइबल समाज के लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित किये. सेल्फ हेल्प ग्रुप और पेसा समुदाय के लोगों से संवाद किया।
27 जून 2023, भोपाल- दो नई वन्दे भारत ट्रेनों का शुभारंभ।
24 अप्रैल 2023, रीवा- ई-ग्राम स्वराज जेम पोर्टल का शुभारंभ किया। 35 लाख स्वामित्व कार्ड दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख लोगों को उनके घर की चाबी सौपी और गृहप्रवेश हुआ।
1 अप्रैल 2023, भोपाल- भोपाल-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस।
9 जनवरी, इंदौर- पोस्टल स्टैम्प जारी किया. प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में सम्मलित हुए।
14 सितंबर 2023, बीना- पीएम छठी बार मध्य प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
25 सितंबर 2023- पीएम सातवीं बार मध्य प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भोपाल के जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया। प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में 6 महीने में यह 7वां दौरा था।
2 अक्टूबर 2023- पीएम आठवीं बार मध्य प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के मेला मैदान में सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने 19 हजार करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।पीएम का यह 8 दिन में दूसरा और 7 महीने में 8वां मध्य प्रदेश दौरा था।
5 अक्टूबर 2023- पीएम नौवीं बार मध्य प्रदेश आए। पीएम का यह 11 दिन में तीसरा और 7 महीने में 9वां मध्य प्रदेश दौरा था। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के गैरिसन ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया।
21 अक्टूबर 2023- पीएम मोदी 10वीं बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं। यहां वे ग्वालियर में सिंधिया स्कूल फोर्ट के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। पीएम का यह एक महीने में दूसरा ग्वालियर दौरा है।