मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जारी की 5वीं लिस्ट, 92 प्रत्याशियों के नामों का किया एलान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कैंडिडेट की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 92 नामों का ऐलान किया गया है. शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काटकर देवेंद्र कुमार जैन को दिया गया है. यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी थीं. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कट गया है. इंदौर-3 से राकेश गोलू शुक्ल को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. आकाश विजयवर्गीय फिलहाल इंदौर-3 से बीजेपी विधायक हैं. वहीं ग्वालियर पूर्व से माया सिंह को और ग्वालियर साउथ से नारायण सिंह कुशवाह को टिकट मिला है.

उधर, बड़वाह सीट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सचिन बिड़ला को टिकट मिला है. साथ ही भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का भी टिकट कट गया है, उनकी जगह भगवान दास सबनानी पर पार्टी ने भरोसा जताया है. बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकट काटकर उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट मिला है. 2 दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सिद्धार्थ राज तिवारी को बीजेपी ने त्योंथर से मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने विजयपुर से बाबूलाल मेवरा, जौरा से सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवार, अंबाह से कमलेश जाटव, भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाह, मेहगांव से राकेश शुक्ला, भांडेर से घनश्याम पिरोनिया, पोहरी से सुरेश राठखेड़ा धाकड़, शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन, कोलारस से महेंद्र यादव, दमोह से जयंत मलैया, होशंगाबाद से सीतासरन शर्मा, इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया को टिकट दिया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

.


इन मंत्रियों को मिला टिकट

डा.अंबेडकर नगर (महू): उषा ठाकुर 
शुजालपुर: इन्दर सिंह परमार 
बमोरी: महेंद्र सिंह सिसोदिया 
पोहरी: सुरेश रथखेड़ा 
मुंगावली: बृजेन्द्र सिंह यादव 
अमरपाटन: राम खिलावन पटेल

किन मंत्रियों का टिकट कटा?

मेहगांव से मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटकर राकेश शुक्ला को दिया 
बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकट काटकर उनकी बेटी मौसम बिसेन को दिया 
शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काटकर देवेंद्र कुमार जैन को दिया

बीजेपी ने पूर्व मंत्रियों पर जताया भरोसा

माया सिंह- ग्वालियर पूर्व 
नारायण सिंह कुशवाह- ग्वालियर साउथ 
जयंत मलैया- दमोह 
अर्चना चिटनिस- बुरहानपुर 
महेंद्र हार्डिया- इंदौर-5 सीट
अंतर सिंह आर्य- सेंधवा 
सूर्य प्रकाश मीणा- शमशाबाद

शिवराज सिंह को बुधनी से मिला था टिकट

इससे पहले बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी की थी. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा से ही टिकट दिया गया था. 57 नाम वाली इस सूची में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को रहली सीट से कैंडिडेट बनाया गया था. पांच सूचियों में बीजेपी अब तक 228 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. अब 2 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *