मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के एक दिन बाद विधायक जीशान सिद्दीकी ने गुरुवार को पार्टी के भीतर भेदभाव का आरोप लगाया. बता दें कि जीशान बागी कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं. बाबा सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की एनसीपी जॉइन कर ली थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टीम के एक सदस्य ने उनसे कहा था कि अगर वह वायनाड सांसद से मिलना चाहते हैं तो अपना वजन कम से कम 10 किलो कम करें.
जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘राहुल गांधी एक अच्छे नेता हैं, वह अपना काम करते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे मेरे लिए पिता तुल्य हैं. लेकिन अपनी वरिष्ठता के बावजूद उनके हाथ भी कभी-कभी बंधे होते हैं. वर्तमान में राहुल गांधी के आसपास जो लोग हैं, वे पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे उन्होंने कांग्रेस को खत्म करने के लिए दूसरी पार्टी से सुपारी ली हो. जब मैंने भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया, तो राहुल गांधी के एक करीबी व्यक्ति ने कहा, पहले 10 किलो वजन कम कर फिर राहुल जी से मिलवाउंगा. मैं एक विधायक हूं, मुंबई यूथ कांग्रेस का प्रमुख हूं. आप मेरी बॉडी-शेमिंग कर रहे हैं’.
,कांग्रेस को अल्पसंख्यकों की जरूरत नहीं: जीशान सिद्दीकी
जीशान सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की टीम बहुत भ्रष्ट है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी खुद अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनकी टीम इतनी असभ्य है. जिस तरह से पार्टी में चीजें चल रही हैं, उन्हें दूसरे विकल्पों पर विचार करना पड़ सकता है. पिछले हफ्ते तक मैं कहता था कि मैं कांग्रेस के साथ रहूंगा. लेकिन जिस तरह से कांग्रेस व्यवहार कर रही है, और जिस तरह से चीजें चल रही हैं, संकेत साफ हैं. ऐसा लगता है कि कांग्रेस को अल्पसंख्यकों की जरूरत नहीं है, हमारी जरूरत नहीं है. फिर हमें अपने विकल्पों पर गौर करना होगा. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है’.
‘मुंबई कांग्रेस में आज तक कोई मुसलमान अध्यक्ष नहीं बना’
जीशान ने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मुंबई यूथ कांग्रेस प्रमुख के पद से मुझे क्यों हटाया गया. कोई बातचीत नहीं हुई, वरिष्ठ नेतृत्व से कोई कॉल नहीं आई. अचानक यह फैसला लिया गया. उन्होंने कहा, ‘माइनॉरिटी के साथ कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं हो रहा है. दो लोग जो यूथ कांग्रेस का चुनाव जीते थे, उन्हें 8-9 महीने तक अध्यक्ष पद पर नियुक्त नहीं किया गया. इनमें एक जीशान सिद्दीकी था और दूसरा कर्नाटक का मोहम्मद. हमें मुसलमान होने की वजह से नहीं बनाया गया. कांग्रेस में मुसलमान होना पाप है क्या? मुंबई कांग्रेस में आज तक कोई मुसलमान अध्यक्ष नहीं बना. मुंबई के 4 कांग्रेस विधायकों में 3 मुसलमान हैं, लेकिन अध्यक्ष गैर-मुस्लिम को ही बनाएंगे’.