लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए खर्च किए करोड़ों, अब दुबई से मंगाई इतनी महंगी कार

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने नई बुलेट प्रूफ कार खरीद ली है. ये एक इंपोर्टेड एसयूवी है जिसे दुबई से मुंबई लाया गया है. इसमें कुछ खास फीचर्स हैं जिसकी वजह से ये काफी महंगी बताई जा रही है.

सलमान खान ने अपने करीबी बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग रोक दी थी जिसे उन्होंने अब दोबारा शुरू कर दी है. ऐसे में सुरक्षा कारणों से एक्टर की नई गाड़ी खरीदने की खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड सोसाइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाइट सिक्योरिटी के अलावा सलमान खान ने ब्रांड न्यू निसान पेट्रोल स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल खरीदी है. ये एक लग्जरी कार है जिसमें प्रीमियम सुविधाएं और स्पेशल प्रोटेक्शन फीचर्स मौजूद हैं.

कितनी है इंपोर्टेड एसयूवी की कीमत?
निसान पेट्रोल स्पोर्ट एसयूवी ना सिर्फ बुलेटप्रूफ है बल्कि इसमें बम वॉर्निंग अलर्ट, पास और दूर की फायरिंग से बचाने के लिए खास ग्लास और पैसेंजर की पहचान छिपाने वाले टिंटेड विंडो लगाए गए हैं. सलमान खान की इस इंपोर्टेड बुलेटप्रूफ गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है. निसान पेट्रोल एसयूवी अभी तक भारत में अवेलेबल नहीं है इसीलिए सुपरस्टार ने इस दुबई से इंपोर्ट कराया है. बता दें कि ये सलमान खान की दूसरी बुलेटप्रूफ गाड़ी है. इससे पहले उनके पास बुलेट प्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 मौजूद थी.

इन महंगी गाड़ियों के मालिक हैं सलमान खान
सलमान खान के पास दो बुलेट प्रूफ गाड़ियों के अलावा 82 लाख रुपए की मर्सिडीज बेंज एस क्लास, 13 करोड़ रुपए की ऑडी ए8 एल, 1.15 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू एक्स6, 1.29 करोड़ रुपए की टोयोटा लैंड क्रूजर, 1.4 करोड़ रुपए की ऑडी आरएस7, 2.06 करोड़ रुपए की रेंज रोवर, 2.31 करोड़ रुपये की ऑडी आर8 और करीब 2.32 करोड़ रुपए की लेक्सस एलएक्स470 के मालिक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *