लोकसभा चुनाव 2023 से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को झटके पर झटके लगते जा रहे है. सपा ने जब से अपने राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, तभी से पार्टी के कई नेता उनसे नाराज चल रहे हैं. हाल ही में अपना दल केमरावादी नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल भी अखिलेश से दूरी बनाती हुई नजर आई हैं. इसके साथ ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर इशारा कर दिया है कि वह अखिलेश से नाराज हैं. इन दोनों की नाराजगी पीडीए को लेकर है जिसका जिक्र अखिलेश करते रहते हैं.
अब देखना ये है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल का आगे का प्लान क्या है. माना जा रहा है कि वह अखिलेश से इसलिए नाराज है कि राज्यसभा के लिए उन्होंने गलत उम्मीदवारों का चयन किया है. इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य पहले राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने वाले थे लेकिन अब वह शामिल नहीं हुए हैं. वहीं पल्लवी पटेल भी वाराणसी के बाद प्रयागराज में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने वाली लेकिन वह भी नजर नहीं आईं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश हैं. यह यात्रा 16 से 21 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी. राहुल की यात्रा 16 फरवरी को वाराणसी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश की. इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी की जोरदार स्वागत किया. तो वहीं उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को एक बड़ा झटका लगा है. न्याय यात्रा में रविवार (18 फरवरी) को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल होने नहीं जाएंगे. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रयागराज में न्याय यात्रा में शामिल होना था, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने राहुल की यात्रा से दूरी बना ली.
क्या राहुल गांधी से नाराज हैं पल्लवी पटेल?
दरअसल, राहुल गांधी की न्याय यात्रा में विधायक पल्लवी पटेल को आज भी शामिल होना था. लेकिन वह राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होने नहीं जा रही है. तो वहीं कल यानी (17 फरवरी) को विधायक पल्लवी पटेल राहुल की यात्रा में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंची थीं और उन्होंने न्याय यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था, लेकिन उसके बाद वह लखनऊ की तरफ निकल गईं और आज न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो पाईं.
पल्लवी पटेल कल दल बल के साथ राहुल की वाराणसी यात्रा में शामिल हुईं और फिर राहुल गांधी की यात्रा में तीन किलोमीटर गाड़ी पर बैठीं फिर उतरकर राहुल को जहां लंच करना था वाराणसी-भदोही सीमा पर स्थित कूनौर में वहां गईं. सूत्रों के मुताबिक यहां राहुल गांधी लंच करने के लिए अपने वैन में चले गए और कुछ देर आराम किया. इस दौरान पल्लवी पटेल अपने नेताओं के साथ चार घंटे से ज्यादा लंच स्थल पर लगे टेंट में बैठी रहीं.
इस इंतजार में कि राहुल उन्हें बुलायेंगे और उनसे मिलेंगे लेकिन राहुल मिले तो नहीं अलबत्ता वैन से सीधे निकलकर एयरपोर्ट चले गए. वायनाड जाने के लिये अंततः इंतजार में बैठीं पल्लवी निराश होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ राहुल के जाने के बाद चली गईं. सूत्रों की मानें तो पल्लवी को राहुल गांधी के इस व्यवहार से निराशा और अपमान महसूस हुआ है. ऐसे में कहा जा रहा है कि विधायक पल्लवी पटेल इसी वजह से आज राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए नहीं आईं.