कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए बुधवार (13 फरवरी) को नामांकन करेंगी. इससे पहले ये ऑफर प्रियंका गांधी को दिया गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. सोनिया गांधी मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से लोकसभा सांसद हैं.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वो राजस्थान या फिर हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए नामांकन कर सकती हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग की बैठक में हुआ फैसला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बीते दिन सोमवार (12 फरवरी) को इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं से साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे को लेकर एक बैठक की थी. इसी दौरान ये भी चर्चा की गई कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राज्यसभा से सदन में भेजा जाए. हालांकि प्रियंका गांधी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद सोनिया गांधी राज्यसभा का नामांकन करेंगी.
सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया था इनकार
इससे पहले सोनिया गांधी ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ते समय कहा था कि ये उनका आखिरी चुनाव है, जब वो आम चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता साल 1999 से लोकसभा की सदस्य रही हैं. ये पहला मौका होगा जब वो उच्च सदन पहुंचेंगी.
प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से लड़ सकतीं हैं चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने के बाद प्रियंका गांधी को यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए. दरअसल, रायबरेली की सीट गांधी परिवार के लिए खास रही है. सोनिया गांधी से पहले इस सीट से फिरोज गांधी, इंदिरा गांधी, अरुण नेहरू जैसे लोग इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.