लंदन. ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन (Bob Blackman) ने इस हफ्ते ब्रिटिश संसद (UK Parliament) में कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बीबीसी (BBC) की कवरेज पक्षपात से भरी थी. उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर संसद में बहस कराने की मांग की है. गौरतलब है कि बीबीसी ब्रिटेन का सार्वजनिक मीडिया संस्थान है. सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक किया गया. ब्लैकमैन ने संसद सत्र के दौरान कहा कि भगवान राम का जन्मस्थान होने के नाते यह दुनिया भर के हिंदुओं के लिए बहुत खुशी की बात है.
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि ‘बहुत दुख की बात है कि बीबीसी ने अपने कवरेज में बताया कि यह मंदिर एक मस्जिद को तोड़कर उसकी जगह पर बनाया गया. जबकि इस तथ्य को भूला दिया गया कि ऐसा होने से पहले 2,000 से अधिक साल तक यह एक मंदिर था.’ हैरो ईस्ट के कंजर्वेटिव सांसद ब्लैकमैन ने कहा कि ‘शहर के नजदीक एक मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिमों को पांच एकड़ जमीन दी गई है.’ सांसद ने कहा कि बीबीसी की निष्पक्षता और दुनिया भर में वास्तव में क्या चल रहा है, इसका एक सभ्य रिकॉर्ड प्रदान करने में इसकी विफलता पर सरकारी समय में बहस के लिए समय दें.
ब्रिटिश सांसद को बीबीसी से शिकायत
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बीबीसी की कवरेज पर अपनी शिकायतें जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया साइट एक्स का भी सहारा लिया. ब्लैकमैन ने कहा कि कई समूहों ने राम मंदिर के बारे में बीबीसी की पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग पर चिंता जताई है. ब्लैकमैन ने कहा कि दुनिया भर में क्या हो रहा है, बीबीसी को इसका एक अच्छा रिकॉर्ड प्रदान करने में सक्षम होना चाहिए.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विशाल राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई. जिसमें विदेशी प्रतिनिधियों सहित हजारों लोग उपस्थित थे. फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद अगले सप्ताह भी अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई राज्यों ने स्कूल की छुट्टी की घोषणा की और केंद्रीय और राज्य दोनों सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठान और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आधे दिन बंद रहे.