ज्ञानवापी विवाद पर किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर का बयान, कहा- ‘ASI सर्वे की जरूरत नहीं’

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. तो वहीं अब काशी और मथुरा को लेकर मांग उठी है. इस मामले में किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बयान सामने आया है. डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि काशी में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भव्य कॉरिडोर बनकर तैयार हुआ.
 
डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ज्ञानवापी विवाद पर बोलते हुए कहा है कि ज्ञानवापी का मामला अदालत में चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अदालत से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. ज्ञानवापी विवाद का फैसला भी हिंदुओं के पक्ष में आएगा. कहा है कि सत्य ही सनातन है और ज्ञानवापी में शिवलिंग मौजूद है.

‘ज्ञानवापी के लिए सर्वे की जरूरत नहीं’
एएसआई सर्वे पर बोलते हुए कहा कि ज्ञानवापी विवाद पर किसी आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट की भी जरूरत नहीं है. बल्कि नग्न आंखों से इसे देखा जा सकता है कि काशी में आदिविश्वेश्वर मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण किया गया है और मंदिर के अवशेष भी इस बात का प्रमाण दे रहे हैं. हिंदुओं को यह विश्वास है कि सत्य और सनातन की जीत होगी.

‘श्रीकृष्ण जन्मभूमि में न्याय की उम्मीद’
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर बोलते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित है. इस मामले में भी अदालत से हिन्दुओं को पूरा न्याय मिलेगा. प्रभु श्री राम अपने गर्भगृह में विराजने जा रहे हैं. तो पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही है. देश भर में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही हैं. लोगों को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जा रहा है. किन्नर अखाड़ा भी प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *