पश्चिमी विक्षोभ मचाएगा तहलका, आने वाले 27 घंटों में होगी झमाझम बारिश, Alert

ग्वालियर। दिसंबर के बाद जनवरी में भी दिन में सर्दी ज्यादा कंपाएगी। कोहरा छाने से धूप कम निकलेगी और तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। कोल्ड डे व सीवियर कोल्ड डे का भी सामना करना पड़ सकता है। लेकिन रात में सर्दी ज्यादा नहीं कंपाएगी। ग्वालियर में रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना हैं। शीतलहर भी नहीं चलेगी, लेकिन मकर संक्रांति पर मावठ की बारिश हो सकती है। क्योंकि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है।

जम्मू-कश्मीर में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अंचल का मौसम प्रभावित हुआ है। पिछले पांच दिनों से शहर में धूप नहीं निकल रही है, जिसकी वजह से कोल्ड व सीवियर कोल्ड डे का सामना करना पड़ रहा है। दिन में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को हिला दिया है। जनवरी में राहत की उम्मीद थी, लेकिन इस महीने भी राहत की उम्मीद कम है। दिन में घना कोहरा छाएगा, जिससे धूप नहीं निकलेगी। दिन में सर्दी लोगों को सर्दी सताएगी।

ऐसा रहेगा मौसम

-श्योपुर, भिंड, मुरैना, गुना में रात का तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है। यहां दिन के साथ रात में सर्दी रहेगी। शिवपुरी, श्योपुर, गुना में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। ग्वालियर में रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा।

-ग्वालियर-चंबल संभाग के आठ जिलों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। 4 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, लेकिन यह ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकेगा। मकर संक्रांति पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ से बारिश होगी।

-जनवरी से मार्च के बीच बारिश सामान्य से अधिक रह सकती है।

इस कारण सर्दी कम

प्रशांत महासागर में तीव्र अलनीनो सक्रिय है। इस कारण प्रशांत महासागर की सतह का तापमान सामान्य से अधिक है। जबकि हिंद महासागर में आइओडी की स्थितियां देखी जा रही हैं, जिसकी वजह से सर्दी कम रहेगी। सर्दी में असमानता आई है। रात का तापमान सामान्य से नीचे नहीं जा रहा है।

दिन में पारा 13.4 डिग्री पर, सामान्य से 8.5 डिसे कम, लोग थर-थर कांपे

साल के पहले दिन कोहरा छाने से दिनभर धूप नहीं निकली, जिसकी वजह से दिन व रात के तापमान में 2.4 डिसे का अंतर रहा। जिसकी वजह से दिन व रात में एक जैसी सर्दी रही। सीवियर कोल्ड रहने से दिन में लोग थर थर कांपे। दिन में कड़ाके की सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। अधिकतम तापमान 13.4 डिसे दर्ज हुआ, जो सामान्य से 8.5 डिसे कम है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.6 डिसे अधिक रहा।

पारे की चाल

समय तापमान

सुबह 05:30- 11.6

सुबह 08:30- 11.6

सुबह 11:30- 12.2

दोपहर 02:30- 13.0

शाम 05:30 -12.8

अधिकतम तापमान- 13.4 डिसे
न्यूनतम तापमान-11.0 डिसे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *