ग्वालियर।एक बार फिर देश में कोरोना ने आहट दे दी है. केरल में 24 घंटे में तीन सैकड़ा से अधिक कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. प्रदेश सहित ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े जयरोग्य अस्पताल सहित शहर के जिला और सिविल अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कोरोना का मरीज सामने आने पर जयरोग्य अस्पताल के टीवी वार्ड को रिजर्व किया गया है. साथ ही जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब में 50 किट मौजूद हैं जबकि 2000 किट का ऑर्डर दिया है.
अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल :एक बार फिर से कोरोना ने से निपटने के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के सभी सिविल और जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी इन अस्पतालों में की जाएगी. अभी ओपीडी में 40% वह मरीज आ रहे हैं, जिन्हें तेज बुखार के साथ सर्दी खांसी है. और उन्हें सलाह दी जा रही है अगर कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तत्काल जांच कराएं. लेकिन किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है. बीते वर्षों में कोरोना के मामले को हल्के में लेने के कारण कोरोना की पहली और दूसरी लहर में लगभग 1231 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में सावधानी बहुत ही आवश्यक है.
अस्पतालों में निगरानी बढ़ी :ग्वालियर के 3 सरकारी अस्पतालों में अभी 16 ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं. डॉक्टरों की टीम भी कोरोना से निपटने के लिए तैयार है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर अब अस्पताल में आने वाली सर्दी खांसी के गंभीर मरीज को जांच करने की सलाह दी जा रही है. साथ ही ऐसे मरीजों पर भी अस्पताल प्रबंधन निगरानी रखेगा और उनकी कोरोना की जांच की कराएगा. वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अक्षय निगम ने बताया है कि अस्पतालों में आने वाली मरीज और उनके परिजनों को मास्क लगाने की भी सलाह दी जा रही है