ग्वालियर शिवपुरी माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी से सटे बरेंठ गांव में शनिवार रात एक तेंदुआ एक ग्रामीण के घर की झोपड़ी में घुस आया और वहां बंथी बकरियों पर हमला कर दिया।
इस हमले में चार बकरियों की मौत हो गई ।जबकि एक बकरी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद गांव में दहशत बरेठ गांव के किसान वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि रोज की तरह अपनी बकरियों को घर के पास बनी झोपड़ी में सुरक्षित बंद करके सोने चले गए थे रात करीब 12:30 बजे तेज आंधी तूफान के कारण उनकी नींद खुली ।उन्होंने जरूरी सामान को सुरक्षित किया और बकरियों को देखा जो उस समय ठीक थी । लेकिन कुछ देर बाद बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई बाहर निकल कर देखा तो कुछ बकरियां घायल अवस्था में पड़ी थी और कुछ ने कुछ देर में दम तोड़ दिया एक तेंदुआ एक बकरी के बच्चे को जबड़े में दबाकर भगत नजर आया ।
ग्रामीणों का कहना है कि अब टाइगर रिजर्व में शेर घूम रहे हैं जिनके डर से तेंदुए जंगल से बाहर निकाल कर गांव में शिकार करने लगे टाइगर रिजर्व से सटे गांवों के किसान अपनी जान और माल की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं रात के अंधेरे में खेतों की ओर जाने वाले ग्रामीणों को हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है।