क्या शेख हसीना को मिल गई भारत की नागरिकता? बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय का

क्या बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत की नागरिकता मिल गई है? बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हसीना को भारतीय नागरिकता दी गई है या नहीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफीकुल आलम ने कहा कि हसीना के भारत में रहने के मुद्दे पर भारत सरकार को विचार करना है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में ढाका भारत में अपने नए उच्चायुक्त के संबंध में भारत के जवाब का इंतजार कर रहा है क्योंकि बांग्लादेश ने मान्यता मांगी है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम भारत के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें सामान्य से अधिक समय लग रहा है। कोई विशेष समय सीमा नहीं है लेकिन आमतौर पर इसमें तीन से चार महीने लगते हैं।’ बांग्लादेश और भारत के बीच प्रत्यर्पण के हस्ताक्षरित सौदों के बारे में भी उन्होंने बयान दिया। रफीकुल आलम ने कहा कि ये सभी दस्तावेज पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में हैं, निश्चित रूप से हसीना के कथित वीजा विस्तार का मामला था।

निर्वासन में रह रही हैं शेख हसीना

अंतरिम सरकार ने इससे पहले जुलाई में हुई हत्याओं और जबरन गुमशुदगी में कथित संलिप्तता के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री और 97 अन्य व्यक्तियों के पासपोर्ट को रद्द कर दिया था। उल्लेखनीय है कि 77 वर्षीय शेख हसीना भारत में निर्वासन में रह रही हैं, जब से वह बड़े पैमाने पर ‘छात्र विद्रोह’ के बाद 05 अगस्त 2024 को वहां से भाग गई थीं। ढाका की नई अंतरिम सरकार ने हसीना को बांग्लादेश वापस भेजने के लिए कई अनुरोध किए हैं, जिसमें एक आधिकारिक मौखिक नोट भेजना भी शामिल है। हालांकि, नई दिल्ली ने इस मुद्दे पर अबतक कोई जवाब नहीं दिया है।

2469000 8 total views , 45 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *