दुर्ग पर 16 नवंबर को होगा अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव “पैनोरमा एडिशन”, कई देशों के कलाकार आएंगे

मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर ग्वालियर दुर्ग 16 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव “पैनोरमा एडिशन” का मंच बनेगा। यूनेस्को (UNESCO) द्वारा घोषित “सिटी ऑफ म्यूजिक” ग्वालियर में इस अनोखे कला उत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें 48 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंंगे। यह उत्सव, जिसका नाम “ए स्ट्रीट कार्ट नेम्ड डिजायर” है, विख्यात कलाकार और फिल्म निर्माता सारा सिंह की कल्पना का परिणाम है।
यह चौथा पैनोरमा एडिशन है, जिसके पूर्व संस्करण पटियाला, जोधपुर और जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित हुए हैंं। इस बार कार्यक्रम का आयोजन UNESCO, ग्वालियर जिला प्रशासन, जयविलास पैलेस, राजदूत मोनिका कपिल मोहता और सोपान के सिद्धांत के सहयोग से हो रहा है। कार्यक्रम में जर्मनी, स्पेन, पोलैंड, इटली, ग्रीस, हंगरी, स्विट्ज़रलैंड, पुर्तगाल, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, नीदरलैंड, डेनमार्क, यूक्रेन, ग्वाटेमाला और लिथुआनिया जैसे देशों के राजनयिक और सांस्कृतिक केंद्र साझेदारी कर रहे हैंं।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि पैनोरमा एडिशन के माध्यम से प्रदेश की धरोहरों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन के दौरान फ्रांस और स्पेन के राजनयिकों समेत अन्य अतिथि ग्वालियर की संस्कृति और धरोहर से रूबरू होंगे और जयविलास पैलेस संग्रहालय का दौरा करेंगे।

विशेष प्रदर्शनी
जयविलास पैलेस संग्रहालय में कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल किए गए परिधानों और कलात्मक वस्त्रों की प्रदर्शनी 16 से 24 नवंबर तक जनता के लिए खुली रहेगी। इसके बाद यह प्रदर्शनी 5 से 10 दिसंबर तक दिल्ली के पुराना किला में आयोजित की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *