दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे अमेरिका में उतरना, वो भी केवल 40 मिनट में, क्या ऐसा मुमकिन है? आज के समय में तो इस बात की केवल कल्पना ही की जा सकती है. लेकिन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने इसे मुमकिन बताया है. एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा कि ‘ऐसा किया जा सकता है’.
एलन मस्क का रिप्लाई वायरल
एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी प्वाइंट-टू-प्वाइंट स्पेस ट्रेवल के लिए जानी जाती है. स्पेसएक्स कई ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिन्हें कल्पना में भी करना मुश्किल है. एलन मस्क की कंपनी एक ऐसे मिशन पर भी काम कर रही है, जिसमें रॉकेट को स्पेस में लॉन्च करने के बाद धरती पर सुरक्षित वापस लाया जा सके.
एलन मस्क से एक्स पर एलेक्स नाम के एक यूजर ने पूछा कि क्या स्पेसएक्स अगले कुछ सालों में एक ऐसी स्टारशिप ला सकती है, जो धरती से धरती पर ही चले और एक घंटे से भी कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंचा दे. एलन मस्क का इस सवाल का जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. एलन मस्क ने कहा कि ‘आज के समय में ये संभव है’.
दिल्ली से अमेरिका, कुछ ही मिनटों में
स्पेसएक्स ने स्टारशिप की शुरुआत करीब एक दशक पहले की थी. इस कंपनी का उद्देश्य शहरों के बीच फ्लाइट्स शुरू करने को लेकर किया गया. एलन मस्क ने टारगेट सेट किया कि लोगों के ट्रेवल टाइम को कम किया जा सके. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारशिप के जरिए अमेरिका के लॉस एंजिल्स से कनाडा के टोरंटो तक केवल 24 मिनट में, यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन से अमेरिका के न्यूयार्क शहर तक 29 मिनट में, न्यूयार्क से चीन के शंघाई तक 39 मिनट में और दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक केवल 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा.
एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप की केबिनेट में शामिल
एलन मस्क को हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी केबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी है. टेस्ला के सीईओ को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिसिंएसी का प्रमुख बनाया गया है. एलन मस्क का इस काम में साथ भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति विवेक रामास्वामी निभाने जा रहे हैं.