ग्वालियर। जनमित्र केंद्रों पर हितग्राहियों के मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है। ऐसे में घर बैठे ही अपने मोबाइल से बेनीफिसरी एप के जरिए आमजन आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जागरूक नहीं हो पा रहे हैं। जबकि कलेक्टर रुचिका चौहान ने बीते रोज जनमित्र केंद्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहे आपरेटरों को निर्देश दिए थे कि वे हितग्राही के मोबाइल से भी आयुष्मान कार्ड बनाएं।
जिससे लोगों में जागरूकता आए। इसके साथ ही अतिरिक्त खिड़की भी नहीं बनाई गई हैं। कलेक्टर के निर्देश दिए जाने के दो दिन बादटीम ने जनमित्र केंद्रों पर पहुंचकर पड़ताल की तो हकीकत सामने आई। जनमित्र केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तो जारी था, लेकिन हितग्राही के मोबाइल से एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया गया। जिला अस्पताल मुरार में आयुष्मान के लिए अतिरिक्त काउंटर नजर नहीं आया।
प्रसूति गृह में कार्ड बनाए जाने के लिए कोई काउंटर नहीं था। ऐसे में एक ही काउंटर पर बुजुर्गों को लाइन में खड़े रहकर कार्ड बनवाने पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल में दोपहर दो बजे तक ओपीडी कक्ष में कार्ड बनाए जाते हैं। वहीं दोपहर दो बजे के बाद पंजीयन काउंटर पर कार्ड बनाने का सिलसिला शुरू होता है।