मुरैना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना और यहां के क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने जौरा से ग्वालियर-जौरा-कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखायी। यह ट्रेन अभी तक ग्वालियर से जौरा तक चलती थी अब इसे जौरा से आगे बढ़ाकर कैलारस तक कर दिया गया है। इसका उद्घाटन करने के साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से एक और बड़ी मांग कर दी है।
बता दें कि इस मेमू ट्रेन के विस्तार हेतु मंत्री सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अगस्त 2024 में पत्र लिखा था। एक महीने के अंदर अंदर मंत्री वैष्णव ने इसको स्वीकृत कर दिया था और 2 महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत से इस रेल लाइन का आज उद्घाटन भी हो गया।
सिर्फ 1.5 घंटे में पहुंचेंगे ग्वालियर से कैलारस
इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों के समय के साथ किराए में भी भारी कमी आएगी। इस ट्रेन के चलने के बाद महज 1.5 घंटे में यात्री कैलारस से सीधा ग्वालियर तक पहुंच सकते हैं। इस ट्रेन के चलने से सबलगढ़, कैलारस और जौरा के लोगों को बड़ी राहत भी मिलेगी और क्षेत्रीय प्रगति को एक नई शक्ति भी मिलेगी। यात्री 10 रुपए के किराए में जौरा से कैलारस तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही जौरा से ग्वालियर 15 रुपए के किराए में आ सकते हैं।
कितना होगा किराया
जानकारी के लिए बता दें कि ग्वालियर से कैलारस तक का किराया भारतीय रेलवे के द्वारा 20 रुपए रखा गया है। इसके चलते लोगों को बस के किराए से राहत मिलेगी, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति कैलारस से ग्वालियर तक बस यात्रा करता है तो उसे 100 रुपए तक किराया देना होता है।
उद्घाटन में रेल मंत्री से की बड़ी मांग
ट्रेन के उद्घाटन पर सिंधिया ने कहा कि अगर नरेंद्र सिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव और मेरी त्रिकोणी है तो यह रेल लाइन कैलारस से श्योपुर और श्योपुर से कोटा तक जाएगी। सिंधिया ने बताया कि कैसे उनकी, नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयास से इस मेमू ट्रेन की स्वीकृति हुई और मात्र 20 दिन के भीतर रेल मंत्रालय ने ट्रेन को कैलारस तक चलने का फैसला लिया। इसी के साथ सिंधिया ने मंत्री वैष्णव से कहा कि अब जरुरत है कि हम इस रेल लाइन को कैलारस से श्योपुर और श्योपुर से कोटा तक लेकर जाए।
पिता का सपना पूरा हुआ
सिंधिया ने अपने पिता और पूर्व रेल मंत्री कैलाशवासी माधव राव सिंधिया के विशेष कार्यों का वर्णन किया। उन्होंन कहा कि पिताजी ने ग्वालियर से श्योपुर नैरो गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तित कर ग्वालियर से कई ट्रेनें शुरू की थी। आज उनका स्वप्न पूरा हुआ है। मेमू ट्रेन के उद्घाटन में शिवमंगल सिंह तोमर, सांसद मुरैना और नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष भी उपस्थित थे। इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअली जुड़े हुए थे।