ग्वालियर: 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी20 मैच को लेकर ग्वालियर में तैयारियां जोरों पर हैं। GDCA के वाइस प्रेसिडेंट महाआर्यमन सिंधिया ग्वालियर पहुंचे और उन्होंने इस मैच को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी ओर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर गए है।
ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मैच की सफलता के लिए सभी जुट गए हैं। अगले कुछ दिनों में सुपरवाइज किया जाएगा। टीमें भी आनी शुरू हो गई हैं। अब प्रैक्टिस भी शुरू होंगे। हम चाहते हैं कि टीम प्लेयर, दर्शक सब खुश हों। उन्होंने कहा कि 14 साल बाद ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है और उन्हें इस बात पर गर्व है। सिंधिया ने जनता से अपील की कि वे इस मैच का भरपूर आनंद लें। उन्होंने मैच के विरोध को लेकर कहा कि वे इन सब में नहीं पड़ना चाहते हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि मैच शांतिपूर्ण और सफल रहे।
पिच को खोदना चाहते थे कार्यकर्ता
बता दें कि हिंदू महासभा ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वह बांग्लादेश टीम के आगमन का विरोध करेगी। पुलिस प्रशासन ने भी इस बात को गंभीरता से लिया था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बावजूद इसके, हिंदू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और बांग्लादेश वापस जाओ के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर बढ़ने लगे और कथित तौर पर पिच को खोदने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें महाराज बाड़े के पास ही रोक लिया और सभी को हिरासत में ले लिया। बाद में, शांति भंग करने के आरोप में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।