मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर का पट साल में एक बार नाग पंचमी के दिन खोला जाता है.
गुरुवार (8 अगस्त) को रात 12:00 बजे मंदिर का पट खुलने के बाद से ही श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला जारी है. वहीं आज सुबह 11 बजे तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर लिए थे.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि रात करीब 12:00 बजे पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए थे. रात के समय जल्दी दर्शन हो रहे थे, लेकिन अब भीड़ और अधिक बढ़ गई है, जिसकी वजह से लगभग सवा घंटे में श्रद्धालुओं के दर्शन हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 11:00 तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे, जबकि यह सिलसिला लगातार जारी है. बता दें नाग पंचमी के मौके पर महाकालेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है.
एक अनुमान के मुताबिक नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए लगभग एक किलोमीटर लंबी कतार देखने को मिल रही है. महाकालेश्वर मंदिर के द्वितीय तल पर विराजित भगवान नागचंद्रेश्वर महादेव का मंदिर महा निर्माणी अखाड़े के अधिकार क्षेत्र में आता है.
महानिर्वाणी अखाड़े के महंतो द्वारा पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पट खोले जाते हैं. इसके बाद जब शुक्रवार रात 12:00 बजे मंदिर के पट बंद होंगे, उस समय भी महानिर्वाणी अखाड़े के महंतों द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी.