इस बार ओलंपिक में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को मुलाकात की. मनु भाकर के साथ उनका पूरा परिवार भी इस दौरान मौजूद था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर और सभी परिवार के सदस्यों का अभिवादन किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मनु भाकर को धातु निर्मित विशेष गणपति की मूर्ति देकर मनु भाकर का अभिनंदन किया.
मनु भाकर और उनके परिवार से केंद्रीय मंत्री ने लंबी बातचीत की. मनु भाकर के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी इस दौरान मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री अपने युवा दिनों में शूटिंग सीखते थे यह भी साझा किया और मनु भाकर को भविष्य के लिए असीम शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि देश के झंडे को विश्व पटल पर फहराने के लिए धन्यवाद.
बता दें कि भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के लिए पहला मेडल जीता था. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाया. उन्होंने ओलंपिक में देश को दो मेडल दिलाए हैं.