ग्वालियर. । ग्वालियर गुरुवार सुबह पड़ाव क्षेत्र के एक स्कूल में समर कैंप चल रहा था। समरकैंप की गतिविधियों में स्कूल के बच्चे भाग ले रहे थे। तभी अचानक स्कूल में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि बच्चों को आग के बीच से बचा लिया गया। लेकिन छह बच्चे फंसकर रह गए। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग को बुझाया और बच्चों को बचा लिया।
घटनाक्रम के मुताबिक ग्वालियर में गुरुवार सुबह 11 बजे समर कैंप के दौरान स्कूल में आग लगने से 6 बच्चे फंस गए। घटना पड़ाव इलाके के कांतिनगर की है। यहां पर एक प्रायवेट स्कूल में एक मई से समर कैंप चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल के पोर्च में खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि बाद में फायरब्रिगेड व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।