एमपी में वोटिंग जारी, जानें सुबह 11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान, ये है डिटेल

भोपाल. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 30.21 फीसदी मतदान हुआ. आगर मालवा-राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सुसनेर विधानसभा में 11 बजे तक हुआ 37.20 फीसदी, भिंड में 24 .46 फीसदी, शिवपुरी-गुना लोकसभा में 33.82 फीसदी, ग्वालियर लोकसभा में 32.56 फीसदी, दतिया में 30.47 फीसदी, सेवढ़ा में 29.30 फीसदी, भांडेर में 27.40 फीसदी, विदिशा लोकसभा सीट पर 32.64 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान इछावर में 39.2 फीसदी, सबसे कम सिलवानी विधानसभा में 14.99 फीसदी मतदान हुआ. श्योपुर में सुबह 11 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 32.09 और श्योपुर विधानसभा क्षेत्र 33.56 फीसदी वोटिंग हुई. बैतूल लोकसभा में शामिल हरदा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 31.09 प्रतिशत और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 31. 65 प्रतिशत मतदान हुआ. सीहोर विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 36.04 प्रतिशत मतदान हुआ. विदिशा लोकसभा के बुधनी में 38.58 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुरैना सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार से है. ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक से है. बैतूल में बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम हैं. राजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी दिग्वजय सिंह से है. भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के सामने कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव हैं. विदिशा में बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा से है. गुना में बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव टक्कर ले रहे हैं. सागर में बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुडडू भैया से है. इसी तरह भिंड में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया टक्कर ले रहे हैं.

कहां-कहां हो रहे चुनाव, क्या है व्यवस्था

तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है. ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर और बैतूल की जनता नेताओं के भविष्य को ईवीएम में बंद कर रही है. गर्मी के चलते मतदान केंद्र पर बेहतर व्यवस्था की गई है. हमनें पोलिंग बूथ पर मिनी आईसीयू की तरह व्यवस्था की गई है. सबसे ज्यादा प्रत्याशी भोपाल में हैं, जबकि सबसे कम प्रत्याशी भिंड जिले से चुनाव लड़ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *