फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में बीटेक और एमबीए के छात्रों को 16 दिन में 42 घंटे की डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग प्रदान की गई। छात्रों के लिए यह ट्रेनिंग पूर्णतया निःशुल्क थी। यह ट्रेनिंग डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में विख्यात मित्तल कंप्यूटर एजुकेशन इंडस्ट्री द्वारा प्रदान की गई। डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञों द्वारा डिजिटल मार्केटिंग कैसे प्रारंभ करें, वेबसाइट कैसे बनाएं, ग्राफिक डिजाइन,कैनवा,मोबाइल मार्केटिंग, फेसबुक मार्केटिंग, लिंकडइन, ट्विटर, इंस्टाग्राम, ए आई टूल्स, ई-मेल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, यूट्यूब ऑप्टिमाइजेशन आदि का प्रैक्टिकल द्वारा प्रशिक्षण दिया। डिजिटल मार्केटिंग द्वारा उत्पादक अपने ग्राहक तक पहुंचने के साथ ही साथ उनकी गतिविधियों, उनकी आवश्यकताओं पर भी दृष्टी रख सकता है। ग्राहकों का रुझान किस तरफ है, ग्राहक क्या चाह रहा है, इन सभी पर विवेचना डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा की जा सकती है। एमसीईआई कंपनी के सह संस्थापक आकाश मित्तल ने बताया भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में लाखों रोजगार सृजित होंगे। कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा डीन एकेडमिक्स राजीव विश्वकर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एस के गौतम, डीन रिसर्च फाइज अली शाह ने सभी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किये। ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट से छात्र काफी प्रसन्न नजर आए और कॉलेज मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में बनाने में एमबीए विभाग अध्यक्ष विनय गुप्ता, कंप्यूटर साइंस विभाग अध्यक्ष व्योम कुलश्रेष्ठ, ट्रेनिंग हेड विनीत अरोड़ा एवं हिमांशु शर्मा आदि का योगदान रहा।