ईशान कॉलेज में कृषि में ए आई की भूमिका पर आयोजित हुई वर्कशॉप

फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में आईईआई, आगरा स्थानीय केंद्र के सहयोग से कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “कृषि में एआई की भूमिका” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में आगरा और मथुरा क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों और छात्रों ने भी भाग लिया।
पहले सत्र में ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) पंकज शर्मा ने संबोधित किया। रजनीश कुमार यादव, मानद सचिव, आईईआई और प्रोफेसर (डॉ.) डी.के. चतुवेर्दी, डीईआई आगरा ने भविष्य के कृषि में एआई की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कृषि क्षेत्र में गुणवत्ता और उत्पादन में अत्यधिक विकास संभव है। उन्होंने छात्रों से इस क्षेत्र में नए अनुसंधान करने का आवाहन किया।दूसरे सत्र में डॉ. रवीन्द्र भारद्वाज, डीईआई, आगरा द्वारा कृषि हेतु प्रयुक्त ड्रोन का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
धन्यवाद ज्ञापन कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख श्री व्योम कुलश्रेष्ठ ने दिया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांशी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मंजरी अग्रवाल, श्री एस.के. सिंह, रजिस्ट्रार, डीन एकेडमिक्स श्री आर. के विश्वकर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ शैलेंद्र गौतम, डीन रिसर्च डॉ फाइज अली शाह एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक गण पवन यादव, स्तुति भारद्वाज, सुरभि श्रीवास्तव, हिमांशु शर्मा एवं छात्र कुणाल गर्ग, गार्गी उपाध्याय रोहन सक्सेना, आदित्य कुमार आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *