‘मैं अब बूढ़ा हो रहा हूं …मुझे पुराना सिस्टम अच्छा लगता है…’, जानिए क्यों ऐसा बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान इन दिनों जोरों पर हैं. कांग्रेस और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता जनसंपर्क के जरिए जनसभा को संबोधित कर लोगों से वोट मांग रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के शिवपुरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल को तिलांजलि देकर लोगों को गले लगाओ.

वायरल हुआ सिंधिया का वीडियो

सोशल मीडिया पर सिंधिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं, ‘मोबाइल को तिलांजलि दे दो और लोगों को गले लगाने लग जाओ. मैं दिखता जरूर नौजवानों सा हूं, मैं भी बूढ़ा हो रहा हूं. लेकिन आत्मा मेरी बहुत बूढ़ी हैं. मुझे पुराना सिस्टम अच्छा लगता है. मुझे पुराना सिस्टम अच्छा लगता है क्योंकि वह मूल्यों का सिस्टम होता था, पुराना सिस्टम सिद्धान्तों का सिस्टम होता था,पुराना सिस्टम उसूलों का सिस्टम था.’

बीते दौर की बात याद करते हुए सिंधिया आगे कहते हैं, ‘पुराना सिस्टम अगर किसी को जुबान दे दी तो फिर भैया जान चली जाएगी लेकिन वापस नहीं आएगी. उसमें वचन निभाने के लिए लोग तैयार रहते थे.वो उसूलों का जमाना था.  मेरे भाईयों-बहनों आपको उस उसूलों के जमाने में वापस लौटना होगा.’

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए जो चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है, उसके मुताबिक, मध्य प्रदेश में एक फेज में वोटिंग होगी. 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *