दिल्ली में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में विदेश मंत्री से पूछा गया कि क्या भारत को उसके पड़ोसी देश एक दबंग के तौर पर देखते हैं। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब पड़ोसी देश मुसीबत में होते हैं तो दबंग 4.5 अरब डॉलर नहीं देते हैं। बड़े दबंग कोविड के दौरान दूसरे देशों को टीके की आपूर्ति नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दबंग युद्धग्रस्त देशों को भोजन, ईंधन, उर्वरक की मदद नहीं भेजते। विदेश मंत्री जयशंकर की तीखी प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
सवाल पूछने से पहले हकीकत देखें- जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि इस तरह की बातें करने से पहले हकीकत देखें। आप लोगों को देखना चाहिए कि भारत मौजूदा समय में अपने पड़ोसी देशों के लिए क्या कर रहा है। इन पड़ोसी देशों में बुनियादी सुविधाएं बेहद सीमित थी, लेकिन भारत ने इन देशों में बिजली, स्कूल, अस्पताल, सड़क, रेल, बंदरगाह कनेक्टिविटी के साथ-साथ मूलभूत संरचनाएं को भी विकसित करने की मदद दी। इसका असर इन देशों के साथ व्यापार, निवेश और पर्यटन में देखा जा सकता है। यह सब कोई दबंग देश नहीं करता।
पड़ोसी देशों के साथ हमारे अच्छे संबंध- जयशंकर
पड़ोसी देशों के साथ हमारे अच्छे संबंध में है। कौन जानता है कि एक दिन भविष्य में क्या होगा। मुझे लगता है कि सभी भारतीयों को विदेश नीति में ज्यादा रुचि लेने की जरूरत है। यह दुनिया भर में बहुत आम है, ऐसी धारणा है कि विदेश नीति कुछ जटिल और गूढ़ है, जिससे निपटने के लिए इसे कुछ लोगों पर छोड़ दिया जाना चाहिए।