पीएम मोदी का 21 अक्टूबर को ग्वालियर दौरा, सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। जहां आगामी 21 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचेंगे। पीएम मोदी ग्वालियर के ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम सिंधिया के किले में करीब दो घंटे तक रुकेंगे, साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यास भी करेंगे।
सिंधिया स्कूल प्रबंधन द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रण दिया था। उनके विशेष आग्रह पर प्रधानमंत्री ग्वालियर आ रहे हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की जानकारी मिल गई है।

एक महीने में ग्वालियर का दूसरा दौरा

पीएम मोदी का इस महीने यह ग्वालियर का दूसरा दौरा होगा। इसके पहले प्रधानमंत्री बीते दो अक्टूबर को ग्वालियर आए थे। यहां उन्होंने मेला मैदान में सभा को संबोधित कर 16 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी थी। वहीं सिंधिया स्कूल में 125वें स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। इसमें मीत ब्रदर्स अपनी संगीत की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को कार्यक्रम शुरू होने से करीब एक घंटे पहले क्यूआर कोड के जरिए प्रवेश दिया जाएगा।

पीएम मोदी के शाम 5 बजे कार्यक्रम में होंगे शामिल

स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम में आने वालों की संख्या को सीमित करने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के शाम 5 बजे स्कूल पहुंचने के साथ स्थापना दिवस समारोह शुरू हो जाएगा। वह स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के नवाचारों की प्रदर्शनी देखेंगे। जिला प्रशासन और पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं।

सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में वर्षभर अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *