एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को बेचैनी और सीने में तेज दर्द, अस्पताल में एडमिट

एक्टर-पॉलिटिशयन मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मिथुन को कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सोर्स के मुताबिक, एक्टर को सीने में दर्द उठा और बेचेनी महसूस हुई. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फैंस उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. 

हॉस्पिटल में एडमिट हुए मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती 73 साल के हैं. शनिवार सुबह यानी 10 फरवरी को अचानक उनके सीने में दर्द उठा. हल्की-हल्की बेचैनी भी महसूस हो रही थी. तबीयत बिगड़ने से पहले उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक- मिथुन के बड़े बेटे मिमोह का कहना है कि उनके पापा बिल्कुल ठीक हैं. वो रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल गये थे. 

मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पद्म भूषण मिलने के बाद उन्होंने खुशी जताते हुए कहा था कि ‘ये पुरस्कार पाकर खुश हूं. मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने कभी किसी से अपने लिये कुछ नहीं मांगा. बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है. ये बहुत अद्भुत और अलग एहसास है. मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है.’

इतना प्यार और सम्मान देने के लिए सभी को थैंक्यू. मैं इस अवॉर्ड को अपने फैंस को डेडिकेट कर रहा हूं. ये अवॉर्ड दुनियाभर में मौजूद मेरे उन फैंस के लिए है, जिन्होंने मुझे निस्वार्थ प्यार दिया. मेरा ये पुरस्कार सभी शुभचिंतकों को जाता है.’

कश्मीर फाइल्स के लिए मिला अवॉर्ड 
वर्कफ्रंट की बात करें, तो 2023 में मिथुन को सुमन घोष की सुपरहिट बंगाली फिल्म Kabuliwala में देखा गया था. वहीं 2022 में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में रिटायर्ड IAS का रोल अदा करने के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ से भी नवाजा गया था. 

मिथुन हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज कलाकार हैं, जिन्हें डिस्को डांसर के तौर पर भी जाना जाता है. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने ‘परिवार’, ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’, ‘बात बन जाये’ और ‘दीवाना तेरे नाम’ का जैसी लगभग 350 फिल्मों में काम किया है. बेहतरीन फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टेलीविजन सीरीज और डांस शोज भी जज किया हैं. 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *