भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को कहा कि भारत के टाटा समूह और फ्रांस के एयरबस ने “महत्वपूर्ण स्वदेशी और स्थानीयकरण घटक के साथ” नागरिक हेलीकॉप्टर बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि इस समझौते पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।
विदेश सचिव क्वात्रा ने गुरुवार रात जयपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बीच वार्ता के प्रमुख परिणामों की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि भारत और फ्रांस ने एक रक्षा औद्योगिक साझेदारी रोडमैप तैयार किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रमुख सैन्य हार्डवेयर और प्लेटफार्मों के सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए प्रदान करेगा और अंतरिक्ष, भूमि युद्ध, साइबरस्पेस और कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहित कई क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी सहयोग की सुविधा प्रदान करेगा।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा जानकारी देते हुए बताया कि भारत और फ्रांस की किन मामलों पर सहमति बनी है। उनमें पहला- भारत-फ्रांस डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप। दूसरा- डिफेंस स्पेस पार्टनरशिप पर समझौता। तीसरा- उपग्रह प्रक्षेपण के संबंध में स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) और एरियनस्पेस और महत्वपूर्ण स्वदेशी और स्थानीयकरण घटक के साथ एच125 हेलीकॉप्टरों के उत्पादन के लिए टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टरों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी पर हस्ताक्षर हुए हैं।
इसके साथ ही दोनों देशों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के बीच समझौता… इसके अलावा एक समझौता स्वास्थ्य सेवा सहयोग, शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान पर स्वास्थ्य के दो क्षेत्र शामिल हैं। इसमें डिजिटल स्वास्थ्य का क्षेत्र और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग शामिल होगा…इस बात पर सहमति हुई है। 2026 तक भारत-फ्रांस इसको एक नवाचार के रूप में मनाएगा।