बांग्लादेश की अक्ल आई ठिकाने! भारत के सामने यूनुस सरकार ने फैलाए हाथ, 50 हजार टन चावल देगा इंडिया

बांग्लादेश और भारत के बीच रिश्ते भले ही अपने सबसे बुरे दौरे से गुजर रहे हैं, लेकिन जब बांग्लादेश को जरूरत होती तो भारत ही है जो उसकी जरूरतों के लिए सामने आता है. बांग्लादेश भले ही भारत पर आए दिन आरोप लगाता है लेकिन इसके बावजूद नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत बांग्लादेश की मदद की है.

दरअसल बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, खाद्य आपूर्ति संकट और बढ़ती महंगाई के बीच उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए भारत से 50,000 टन चावल खरीदने का फैसला किया है. यह चावल राज्य-प्रायोजित खाद्य वितरण कार्यक्रमों में इस्तेमाल किया जाएगा और भारत इसे देने को राजी हो गया है. इस खरीदारी के लिए प्रस्ताव को आर्थिक मामलों की सलाहकार समिति की बैठक में वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में मंजूरी दी गई. इसके बाद, खाद्य मंत्रालय ने भारत में एम/एस बागड़िया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रति टन 456.67 डॉलर की दर से चावल आयात करने की योजना बनाई है.

चावल की आपूर्ति और खाद्य सुरक्षा

खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में 17 दिसंबर तक खाद्यान्न का भंडार 11.48 लाख टन था, जिसमें से करीब 7.42 लाख टन चावल था. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 26.25 लाख टन खाद्यान्न आयात किया था, जिसमें से 54,170 टन चावल था.

सरकार 2024-25 के वित्तीय वर्ष में कई चैनलों के जरिए से 20.52 लाख टन खाद्यान्न वितरित करने की योजना बना रही है. इसके तहत, 8 लाख टन चावल मौजूदा आमन सीजन से स्थानीय बाजार से एकत्रित किया जाएगा, जबकि अधिक चावल बोरो सीजन के दौरान 2025 की शुरुआत में हासिल किया जाएगा.

लिक्विफाइड नेचुरल गैस और उर्वरक की खरीदारी

खाद्य मंत्रालय के अलावा, बांग्लादेश सरकार ने लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) और उर्वरक (यूरिया) खरीदने के लिए अलग-अलग प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है. मंत्रालय ने स्विट्ज़रलैंड के एम/एस टोटलएनर्जी गैस एंड पावर लिमिटेड से दो कार्गो LNG खरीदने का फैसला लिया है. एक कार्गो की कीमत 14.25 डॉलर प्रति MMBtu और दूसरे की कीमत13.87 डॉलर प्रति MMBtu होगी.

इसके अलावा, उद्योग मंत्रालय 90,000 टन यूरिया उर्वरक कतर और सऊदी अरब से खरीदने के लिए अलग-अलग प्रस्तावों पर काम कर रहा है.

अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी

ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ बांग्लादेश (TCB) ने ढाका स्थित शेख एग्रो फूड इंडस्ट्रीज से 10,000 टन मसूर दाल खरीदने का फैसला लिया है, जिसकी कीमत प्रति किलो 95.40 टका होगा. इसके साथ ही, TCB ने ढाका स्थित सिटी एडीबल ऑयल लिमिटेड से 1.10 करोड़ लीटर सोयाबीन तेल खरीदने का निर्णय लिया है, जिसका मूल्य प्रति लीटर 172.25 टका होगा.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *