लोकसभा चुनाव में मतदाता को वोट देने नहीं जाना होगा दूर, दो किलोमीटर के दायरे में बनेगा मतदान केंद्र

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदाताओं को वोट देने के लिए अपने घर से दो किलोमीटर से ज्यादा का फासला तय न करना पड़े. राजन ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार हमारा प्रयास होता है कि मतदाताओं को उनके घर से मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर से ज्यादा का फासला तय नहीं करना पड़े. आगामी लोकसभा चुनावों में भी ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा.’’

अनुपम राजन से जिक्र किया गया था कि सूबे में गत नवंबर के दौरान संपन्न विधानसभा चुनावों में कई मतदाताओं ने उनके घर से दूर मतदान केंद्र (Polling Booth ) बनाए जाने की शिकायत की थी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की सुविधा के लिए 103 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे ताकि लोगों को वोट देने के लिए उनके घर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े.

आठ फरवरी को किया जाएगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सूबे में बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के जरिये मतदाताओं के नाम जोड़ने, घटाने या बदलाव की मुहिम छह जनवरी से शुरू हो चुकी है जो 22 जनवरी तक चलेगी. उन्होंने बताया कि इस मुहिम के संपन्न होने के बाद आठ फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा और आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए पात्र लोगों की संख्या इसके बाद ही पता चल सकेगी. अधिकारियों ने बताया कि सूबे में पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान 5,60,60,925 लोगों को मताधिकार हासिल था. इनमें 2,88,25,607 पुरुष, 2,72,33,945 महिलाएं और तीसरे लिंग के 1,373 लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *