मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान जबरदस्त झड़प हो गई। यह झड़प तब हुई जब जुलूस कर्नलगंज इलाके में मस्जिद के पास से गुजर रहा था। पुलिस के अनुसार, दो समुदायों के सदस्यों के बीच नारेबाजी के बाद पथराव हुआ।
गुना के एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि पत्थरबाजी में कुछ लोग घायल हुए हैं लेकिन अब हालात नियंत्रण में हैं। सिन्हा ने ANI से बात करते हुए कहा, “जुलूस कर्नलगंज में मस्जिद के पास से गुजर रहा था, इस दौरान दो समुदायों के बीच नारेबाजी हुई। पथराव भी हुआ है जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा गया। 15-20 मिनट के भीतर स्थिति पर काबू पा लिया गया।”
एसपी ने कहा, “वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। अब स्थिति सामान्य है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।” गुना के डीएम किशोर कुमार कन्याल ने भी पुष्टि की है कि हालात सामान्य हैं और पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है।
कन्याल ने ANI को बताया, “स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।”
घटना के वीडियो आए सामने
घटना के एक वीडियो में पुलिस अफसर लाठी लेकर भीड़ को तितर-बितर करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि एक दूसरे वीडियो में दो गुटों के बीच हाथापाई होती दिखाई दे रही है और कुछ लोग पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं।
झड़प के दौरान जुलूस में शामिल बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा का 11 वर्षीय बेटा अकुल कुशवाहा घायल हो गया। घटना के बाद ओमप्रकाश कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई है। बताना होगा कि हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर देश भर के कई शहरों में जुलूस निकाले जाते हैं।