भोपाल इटावा स्पेशल ट्रेन को नियमित कराने सिंधिया जी से गुहार करेंगे _ धैर्यवर्धन पोस्टकार्ड अभियान चलाकर जनता भी रेल मंत्री और केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी से मांग करे । _________________________

शनिचरा धाम हनुमान जयंती मेला महोत्सव में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य जोन के भोपाल मंडल द्वारा एक अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिए जाने पर डब्ल्यू सी आर के जोनल मेंबर रहे धैर्यवर्धन ने रेल विभाग का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनता को बधाइयां दी हैं । ज्ञात हो कि जोनल मीटिंग में शिवपुरी भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने इटावा से भोपाल ( निशातपुरा ) तक ओवर नाइट रेल गाड़ी चलाए जाने की मांग का प्रस्ताव पारित कराकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भिजवाया था ।
गाड़ी संख्या 01601 एवं 01602 भोपाल इटावा भोपाल के अभी केवल एक सप्ताह तक सात फेरे लगाए जाएंगे । यह बेहद उपयोगी गाड़ी होने से सुबह भोपाल पहुंचने के लिए शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष उपयोगी है अतः इस गाड़ी को नियमित तौर पर चलाने के लिए भाजपा नेता धैर्यवर्धन पार्टी के जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव के साथ शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर निवेदन करेंगे ताकि यह लोकोपयोगी गाड़ी रेल मंत्री इस मार्ग पर परमानेंट कर दें । उन्होंने क्षेत्रीय जनता जनार्दन से भी आग्रह किया है कि आमजन भी पोस्टकार्ड, व्हाट्सअप, ट्विटर और ईमेल के माध्यम से केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस रेलगाड़ी को नियमित करने का जोरदार अभियान चलाए ।
भाजपा मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पैनलिस्ट एवं रेलवे के पश्चिम मध्य जोन की सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य धैर्यवर्धन ने जनता से भी आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से इस आशय का पत्र व्यवहार कराए । इस रेल रूट के नाते धैर्यवर्धन स्वयं भी भोपाल , विदिशा, भिंड, मुरैना और इटावा के माननीय संसद सदस्यों से भी इस रेलगाड़ी को नियमित किए जाने हेतु पत्र व्यवहार करेंगे और व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे ।
प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार यह गाड़ी सुबह पौने पांच बजे भोपाल से चलकर विदिशा, गंजबासौदा, बीना, मुंगावली, अशोकनगर होते हुए सवा नौ बजे गुना आकर, बदरवास में सवा दस बजे कोलारस में लगभग सवा ग्यारह बजे ,शिवपुरी में साढ़े ग्यारह बजे आकर दोपहर दो बजे ग्वालियर पहुंचेगी तदोपरांत शनिचरा धाम सवा दो बजे , भिंड तीन बजकर पचपन मिनट पर होते हुए सायंकाल पांच बजे इटावा पहुंचेगी ।
इटावा से शाम को पांच बजकर चालीस मिनट पर चलकर भिंड छह पच्चीस बजे , शनिचरा धाम रात्रि आठ बजे , ग्वालियर में रात्रि सवा नौ बजे आकर मोहना स्टॉपेज के साथ शिवपुरी में अर्धरात्रि सवा बारह बजे , कोलारस पौन बजे, बदरवास एक बजे, गुना दो पचास बजे, अशोकनगर पौने चार , बीना पांच बजे , गंजबासौदा, विदिशा रुकते हुए प्रातःकाल आठ बजे भोपाल पहुंचेगी ।
यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल द्वारा चलाई जा रही यह गाड़ी तीस मार्च, एक अप्रैल, तीन, पांच, सात, दस एवं बारह अप्रैल को संचालित रहेगी । रेल सुविधाओं के मद्देनजर पूरे संजीदगी से प्रयासरत धैर्यवर्धन ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने रेलवे बोर्ड को लगभग एक दर्जन गाड़ियों को चलाने, फेरे बढ़ाने इत्यादि के लिए विधिवत प्रस्ताव पारित कर पहुंचाए हैं इस कार्यवाही के सुपरिणाम आम जन को निरंतर निकट भविष्य में देखने को मिलते रहेंगे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *