प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे सीतापुर से कांग्रेस के MP, तभी धड़धड़ाते हुए पहुंची पुलिस, इस आरोप में हुए गिरफ्तार

सीतापुर. रेप के आरोपों में घिरे सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने  गुरुवार को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. जिस समय पुलिस ने राकेश राठौर को गिरफ्तार किया वे अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है.

गौरतलब है कि 17 जनवरी को पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने राकेश राठौर पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़िता का आरोप है कि राजनीति में करियर बनाने का झांसा देकर सांसद राकेश राठौर ने उनके साथ रेप किया. जिसके बाद राकेश राठौर अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे, लेकिन हाई कोर्ट ने उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट में 10 दिन के भीतर सरेंडर करने को कहा. हाई कोर्ट से राहत न मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने उनकी आज गिरफ्तारी की है.

सांसद ने कहा कि कोर्ट पर पूरा भरोसा
गिरफ्तार होने के बाद सांसद राकेश राठौर ने कहा कि उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है. राकेश राठौर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी कि 1 फ़रवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है. लिहाजा उन्हें अग्रिम जमानत दे दी जाए, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. राकेश राठौर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट न्याय करेगी.

बीजेपी ने साधा निशाना
कांग्रेस सांसद के गिरफ्तारी के बाद बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि राकेश राठौर को पहले ही सरेंडर कर देना चाहिए था. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस आला कमान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सांसद राकेश राठौर पर एक्शन लेना चाहिए था. मनीष शुक्ल ने कहा कि योगी राज में कानून का राज है, जो भी गलत करेगा उस पर एक्शन होगा.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *