वॉशिंगटन डीसी प्लेन क्रैश: वीडियो में कैद हुआ वो पल जब अमेरिका में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और यात्री विमान में हुई भिड़ंत, 

वॉशिंगटन: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात एक बड़ा विमान हादसा हो गया। रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान और सेना के एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच भिड़ंत हो गई और दोनों का मलबा पोटोमैक नदी में गिर गया। अर्थकैम वीडियो में वह पल कैद हुआ है जब विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर हुई। टक्कर के बाद आसमान में एक जोरदार रोशनी भी होती है।

सीबीएस न्यूज ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 64 लोग सवार थे। मौके पर अब भी खोज और बचाव अभियान चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 300 बचावकर्मियों सहित आपातकालीन दलों ने जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए एक जटिल अभियान शुरू किया। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गोताखोरों पोटोमैक नदी में हताहतों को खोजने की कोशिश की। नदी का पानी बहुत ठंडा बताया जा रहा है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है।

18 शव बरामद

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि टक्कर (स्थानीय समयानुसार) रात के लगभग नौ बजे हुई, जब अमेरिकन एयरलाइंस का क्षेत्रीय जेट बॉम्बार्डियर CRJ-701 रनवे के पास आ रहा था। सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रात 11:30 बजे तक पुलिस ने 18 शव बरामद किए थे और तब तक एक भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला था।

अत्यधिक निगरानी वाले हवाई क्षेत्र में हादसे ने किया हैरान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह दुर्घटना अत्यधिक निगरानी वाले हवाई क्षेत्र में क्यों हुई और सवाल यह है कि आधुनिक टक्कर-निवारण तकनीक और हवाई यातायात नियंत्रकों के संचार के बावजूद यात्री विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर में टक्कर कैसे हो गई। इस घटना ने राजधानी के पास भीड़भाड़ वाले हवाई क्षेत्र में विमानों के बीच समन्वय को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *