महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं, जिसके बाद जल्द ही सभी अखाड़े अमृत स्नान शुरू करेंगे. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि एक बार भीड़ कम हो जाएगी तो हम सब पवित्र स्नान करने आएंगे. मेला क्षेत्र में हुई घटना को लेकर दुष्प्रचार फैलाया गया. ये घटना इतनी बड़ी नहीं थी. उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन से बात हो रही है. भीड़ कम होने के बाद अखाड़े स्नान करने जाएंगे. हम लोगों ने घटना के बाद जनहित में स्नान नहीं करने का फैसला लिया था
. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने मेले में भगदड़ की घटना पर कहा कि ‘सुबह मेला क्षेत्र में बहुत बड़ा दुष्प्रचार फैलाया गया, छोटी सी घटना को बहुत बड़ा करके दिखाया गया. जिसके लिए हम सब दुखी हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए था. जब हमें ज्ञात हुआ कि इतनी बड़ी घटना नहीं घटी है जो होनी थी वो हो चुकी है अब उसके लिए क्या किया जाए? अब मैं यहीं कहना चाहूंगा. कि हमारे जितने भी साधु महात्मा हैं. हमें अभी समय मिलेगा और हम दिव्य भव्य रूप से हम अपने नागाओं के साथ, महामंडलेश्वरों और भक्तों के साथ स्नान करेंगे.
भीड़ कम होने पर अखाड़े करेंगे स्नान
रवींद्र पुरी ने कहा कि हमारी मेला प्रशासन से वार्ता हो रही है. एक बार भीड़ से कम हो जाए और भीड़ कम होते ही हम सभी लोग स्नान करेंगे. मौनी अमावस्या का अमृत स्नान हैं. इस समय माना जाता है कि जो पितृ दोष होता है. पितृ दोष के लिए आज हम तर्पण करते हैं दान करते हैं. पुण्य करते हैं और जो आज स्नान करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. यश की पूर्ति होती है. हम जो इच्छा करते हैं वो हमें मिलता है.
उन्होंने कहा कि जहां गंगा, यमुना सरस्वती का मिलन है, यहां चारों दिशाओं के सनातनी है. पूरी दुनिया से सनातनी यहां आए हैं. 12-15 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में है. इतना बड़ा आयोजन करना इतना आसान नहीं. इसलिए मैं समझता हूं कि दुर्भाग्य से जो घटना घटित हुई अब हमें आगे कार्य करना है. अब हमें स्नान करना है और ऐसा संदेश देना है कि न कभी ऐसा महाकुंभ हुआ और न कभी ऐसा महाकुंभ होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में मुख्य आचार्यों से बात की है. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में अमृत स्नान होगा. महाकुंभ में हालात सामान्य हुए हैं और लोग स्नान कर रेह हैं. सीएम योगी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. सुबह से तीन करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. लोगों को सुरक्षित उनके घरों को वापस भेजा जा रहा है. सीएम ने कहा कि जहां आपको गंगा तट मिले वहीं पर डुबकी लगा लें.