ग्वालियर में लगा फास्ट चार्जिंग स्टेशन

ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित टाटा के शाेरूम पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। जिस पर 45 मिनट में कार की बेट्री चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज होने पर सवा चार साै किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। यह स्टेशन टाटा के अलावा अन्य सिगमेंट व कंपनी के वाहनों के लिए भी उपयोगी साबित हाे रहा है।
एक बार चार्ज करने में करीब 6 से 10 यूनिट बिजली की खपत होती है। जिस पर करीब 50 से 100 रुपये का खर्चा आता है। एक बार चार्ज करने पर 6 से दस यूनिट बिजली की खपत होती है। एक यूनिट बिजली पर खर्च करीब 8 से 9 रुपये का आता है। यदि एक बार बैट्री जार्च करने पर यदि 6 यूनिट बिजली की खपत हो होती है तो 9 रूपये प्रति यूनिट से एक बार फुल बैट्री चार्ज करने पर 54 रुपये खर्च होते हैं। यदि 10 यूनिट बिजली की खपत होती है तो 90 रुपये का खर्चा आता है जिसमें गाड़ी सवा तीन से सवा चार सौ किमी का सफर तय करती है। जबकि डीजल और पैट्रोल कार यदि 100 किमी का सफर 20 किमी प्रति लीटर के हिसाब से एबरजेज देती है तो 400 रुपये का खर्चा आता है।जबकि ईवी में 400 किमी का सफर तय करने में महज 50 से 100 रुपये का खर्चा आता है।
डीजल-पेट्राल की बढ़ती कीमतों को लेकर अब शादी विवाह में उपहार के रूप में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन बढ़ गया है।डीजल पेट्रोल का बेटी-दामाद के कंधों पर कभी बोझ न आए,इसलिए माता पिता अब बेटी की विदा ईवी में कर रहे हैं। सहालग के चलते बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ गई है।टूव्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक अब लोग ईवी के खरीदकर उपहार में दे रहे हैं। 5 सीटर इलेक्ट्रिक वाहन 8 से 20 लाख रूपये में उपलब्ध है। जिसका माइलेज 320 किलोमीटर से लेकर सवा चार सौ किमी एक बार के चार्जिंग में है। पिछले एक साल में शहर में 80 इलेक्ट्रिक कार बिक चुकी है।इन वाहनों मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और वेटिंग चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *